Advertisement

ओडिशा के चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी BJP- अमित शाह

अमित शाह ने भुवनेश्वर में ऐलान किया कि ओडिशा के चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी अकेले उतरेगी. अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा. भाजपा अकेले ही चुनवा लड़ेगी.

Advertisement
  • September 7, 2017 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
भुवनेश्वर. अमित शाह ने भुवनेश्वर में ऐलान किया कि ओडिशा के चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी अकेले उतरेगी. अमित शाह ने कहा कि ओडिशा में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा. भाजपा अकेले ही चुनवा लड़ेगी. 
 
अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार के मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति को दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस देश को बचाने के लिए ये सरकार कुछ भी कर सकती है. 
 
अमित शाह ने समाचार पत्रिका द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रशासक पुरस्कार जीतने का जश्न मनाने पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की निंदा की है. 
वहीं धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जनता का ओडिशा सरकार में भरोसा खत्म हो गया है. बीजेपी राज्य में मजबूत होती जा रही है। हम बिना गठबंधन के चुनाव जीतेंगे.
 
 
बता दें कि ओडिशा विधानसभा का चुनाव 2019 में होना है. इसी को देखते हुए शाह ने अपना चुनावी तैयारी शुरू कर दी है और जहां-जहां बेजीपी नहीं है, वहां अपनी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है. 
 
 

Tags

Advertisement