Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेरर फंडिंग मामला: NIA ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को किया गिरफ्तार

टेरर फंडिंग मामला: NIA ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में जारी एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने का ऐलान किया था.

Advertisement
  • September 7, 2017 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में जारी एनआईए की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन के लिए दिल्ली जाने का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि इसी प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए यासीन मलिक की गिरफ्तारी की गई है.
 
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से जारी कार्रवाई से हताश हुए कश्मीर के तीनों प्रमुख अलगाववादी नेताओं ने 9 सिंतबर को नई दिल्ली पहुंच कर खुद को एनआईए के हवाले करने का ऐलान किया था. इससे पहले सात सितंबर को एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में जांच करते हुए हुर्रियत नेता आगा हसन के घर छापेमारी की थी.
 
 
अभी तक इकट्ठा हुए डाक्यूमेंट्स के आधार पर टेटर फंडिंग मामले में पड़ताल के दूसरे राउंड में आगा हसन के घर पर छापेमारी की गई है. इससे पहले भी शुक्रवार को एनआईए ने फोटो जर्नलिस्ट कमरन युसूफ को पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 
 
 
अंजुमन-ए-शेर-ए-शिया का पूर्व अध्यक्ष आगा हसन 2015 में गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था. एनआईए द्वारा की गई गिरफ्तारियां और छापेमारी 30 मई को दर्ज मामले की जांच का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद बतौर आरोपी नामजद है.

Tags

Advertisement