Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रक्षा मंत्री की कुर्सी संभालते ही निर्मला सीतारमण ने CRPF को दिए नए हथियार

रक्षा मंत्री की कुर्सी संभालते ही निर्मला सीतारमण ने CRPF को दिए नए हथियार

निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा मंत्री की कुर्सी संभाल ली है. उन्होंने पूजा करने के बाद अपना पदभार संभाल लिया है. अपना कार्यभार संभालने के पहले ही दिन निर्मला सीतारमण CRPF को नई सौगात दे दी है.

Advertisement
  • September 7, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : निर्मला सीतारमण ने आज रक्षा मंत्री की कुर्सी संभाल ली है. उन्होंने पूजा करने के बाद अपना पदभार संभाल लिया है. अपना कार्यभार संभालने के पहले ही दिन निर्मला सीतारमण CRPF को नई सौगात दे दी है.
 
रक्षा मंत्री ने सीआरपीएफ को कई नए उपकरण और हथियार दिए हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे. हालांकि अभी ये सभी चीज़ें ट्रायल के तौर पर दी गई हैं, जिसके बाद इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं, लेकिन इन चीज़ों के आने से पैरामिलिटरी को आतंकियों और नक्सलियों से लड़ने में काफी मदद मिलेगी.
 
जो आर्मर्ड वेहिकल सीआरपीएफ को दिए गए हैं उनमें 52 जवानों के बैठने की जगह है. ये पूरी तरह बुलेट प्रुफ है. इसके फ्लोर को इस तरीके से बनाया गया है कि ये ग्रेनेड अटैक से भी जवानों को सुरक्षित रख सकती है. इसका इस्तेमाल कश्मीर में किया जाएगा.
 
हालांकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पैरामिलिटेरी को अभी भी और हल्की बुलेट प्रुफ जैकेट चाहिए. ये जैकेट्स अभी भी भारी हैं. बता दें कि मोदी सरकार ने तीसरी बार मंत्रिमंडल में विस्तार करते हुए निर्मला सीतारमण को देश की नई पूर्णकालिक रक्षा मंत्री बनाया गया है. वह देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं. इससे पहले पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अपने पास रखी थी.

Tags

Advertisement