SYL मुद्दा : SC ने मामले को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार को दिया 6 हफ्ते का समय

नई दिल्ली : सतलज यमुना लिंक यानि एसवाईएल नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट में केद्र सरकार ने कहा कि मामले मे बातचीत का दौर जारी है. AG के के वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा कि इसमें अभी वक्त लगेगा। इसके लिए 6 हफ्ते का वक्त दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई 8 नवंबर को […]

Advertisement
SYL मुद्दा : SC ने मामले को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार को दिया 6 हफ्ते का समय

Admin

  • September 7, 2017 6:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सतलज यमुना लिंक यानि एसवाईएल नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट में केद्र सरकार ने कहा कि मामले मे बातचीत का दौर जारी है. AG के के वेणुगोपाल ने कोर्ट से कहा कि इसमें अभी वक्त लगेगा। इसके लिए 6 हफ्ते का वक्त दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई 8 नवंबर को करेगा। फिलहाल कोर्ट के आदेशानुसार यथास्थिति बरकरार रहेगी.  
 
पिछली सुनवाई में अदालत ने केंद्र सरकार को इस मसले का शांतिपूर्वक समाधान निकालने के लिए दो महीने का वक्त दिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा था अदालती आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए और इसका पालन होना चाहिए. अदालत ने कहा कि पंजाब और हरियाणा सरकार के लिए आदेश का पालन करना उनका दायित्व है.
 
 
सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा व पंजाब को यह सुनिश्चित करने केलिए कहा है इस मामले को लेकर किसी तरह का धरना-प्रदर्शन न हो. इससे पहले पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कहा कि पिछले साल अधिसूचना के बाद किसानों को दी गई जमीनों को वापस लेना संभव नहीं है. 
 
इससे पहले सतलुज-यमुना लिंक नहर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को तगड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज यमुना लिंक नहर पर यथास्थिति बरकरार रखने के आदेश दिया है. हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पंजाब सरकार को ये फरमान सुनाया है. 

Tags

Advertisement