बठिंडा : बठिंडा में गुरुवार की सुबह सेना के हथियार डिपो में आग लग गई. इस आग में गोलाबारूद को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
आग की वजह से 105 एमएम और 155 गन के गोलाबारूद को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. मूल्यांकन के बाद पूरे नुकसान का जायजा लिया गया.
आग पर अभी काबू पा लिया गया है. आग सुबह 5 बजे लगी थी और करीब 6.35 मिनट पर उस पर काबू पाया गया. जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है. मामले की जांच के आदेश दे दि गए हैं.
बता दें कि बठिंडा से अलग-अलग आर्मी यूनिट में गोलाबारूद जाता है. 31 अगस्त को ही इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विसेज के 13 अधिकारियों पर कामकाज में ढिलाई और खराब प्रदर्शन के मद्देनजर गाज गिरी थी. रक्षा मंत्रालय ने परफॉरमेंस स्क्रीनिंग के बाद ग्रुप ए अधिकारियों की सेवाएं खत्म कर दी थीं.