लखनऊ: यूपी मेंं फिर एक बार रेल हादसा हुआ है. हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ये हादसा सोनभद्र के फफराकुंड के पास सुबह करीब 6:25 पर हुआ. हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सैना के मुताबिक ये हादसा सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर हुआ. हादसे के बाद क्षतिग्रस्त डिब्बों से यात्रियों को निकालकर बाकी बोगियों में भेजा गया और फिर 7:28 बजे तक ट्रेन को रवाना कर दिया. अनिल सक्सैना के मुताबिक इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं लगी है. उन्होंने ये भी कहा कि जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन चालीस किमी की रफ्तार से चल रही थी.
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में रेल के पटरी से उतरने की ये तीसरी घटना है. 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें 22 लोगों की मौत हुई और 126 लोग घायल हुए. इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी. इस हादसे में कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे जिसमें 100 लोग घायल हुए.
लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि पिछले रविवार को मोदी कैबिनेट में हुई फेरबदल के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु की जगह पियूष गोयल को रेल मंत्री बनाया गया था.