चीन युद्ध की तारीख से नेहरू जयंती तक चीन के खिलाफ संघ का बड़ा अभियान

नई दिल्ली: भारत तिब्बत सहयोग मंच ने 20 अक्टूबर से लेकर 14 नवम्बर तक चीन के खिलाफ पूरे देश में एक बड़ा अभियान चलाएगा, जिसका ऐलान किया है. बीटीएसएम नाम का ये संगठन संघ के वरिष्ठ अधिकारी इंद्रेश कुमार के संरक्षण में कुछ साल पहले ही शुरू हुआ है और बड़ी तेजी से इसने पूरे देश में अपनी जड़ें जमा ली हैं.
हाल ही में बीटीएसएम ने पूरे देश में अपने प्रांत अध्यक्षों का ऐलान किया, इनमें से दो पूर्णकालिक पदाधिकारी भी हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि इस संगठन ने चीन के विरोध के लिए जो दो तारीखों का ऐलान किया है, वो दोनों ही इतिहास से जुड़ी हैं, 20 अक्टूबर 1962 को जहां चीन ने भारत के खिलाफ युद्ध का ऐलान हुआ था, वहीं अभियान की आखिरी तारीख 14 नवम्बर है, जिस दिन इस युद्ध के दौरान देश के पीएम रहे पंडित नेहरू की जयंती मनाई जाती है.
चीन के खिलाफ इस विशाल अभियान को भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) ने नाम दिया है संकल्प स्मरण दिवस. तय किया गया है कि इसे प्रदेश केन्द्रों पर ही नहीं हर जिला केन्द्र तक पहुंचाया जाए. हाल ही में इसके लिए बीटीएसएम ने अपनी राष्ट्रीय कार्य़कारिणी ही नहीं पूरे देश के प्रांतों के अध्यक्ष और महिला शाखा के प्रमुख के नाम का भी ऐलान किया.
जिसमें संरक्षक ना केवल इंद्रेश कुमार हैं बल्कि डा. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री भी हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड के मशहूर बीजेपी नेता भगत सिंह कोश्यारी को बनाया गया है, कार्य़कारी अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल रहेंगे. संगठन का महामंत्री पंकज गोयल और रजनीश त्यागी को बनाया गया है. जबकि महिला विभाग की अध्यक्षा पूजा कपिल मिश्रा को चुना गया है.
चीन के खिलाफ जो अभियान चलेगा उसका समापन 14 नवम्बर को दिल्ली में होगा, जिसको इंद्रेश कुमार सम्बोधित करेंगे. इस अभियान के फौरन बाद बीटीएसएम का एक और बड़ा कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. 18 नवम्बर तक सभी बड़े पदाधिकारी गोवाहाटी में पहुंच जाएंगे, 19 नवम्बर को कामाख्या देवी के मंदिर में दर्शन के साथ शुरू होगी तवांग यात्रा. दिलचस्प बात है कि इस दिन यानी 19 नवंबर को इंदिरा गांधी की जयंती होती है और इस साल तो ये 100वीं है. हालांकि संघ से जुड़े संगठन उस दिन को रानी लक्ष्मीबाई जयंती के तौर पर मातृशक्ति दिवस के तौर पर मनाते आए हैं.
ये यात्रा 19 को शुरू होकर भलुकपोंग, बोमडीला, जसवंत गढ़, तवांग मोनेस्ट्री, ननकाना साहिब, जोगेन्द्र बाबा मंदिर, भारती पूजा स्थल आदि जगह जाएगी. तवंगा यात्रा के लिए देश भर से श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये यात्रा हर साल होती है, इस यात्रा में इंद्रेश कुमार साथ रहेंगे और साथ में बीटीएसएम के सभी बड़े पदाधिकारी भी रहेंगे. इस यात्रा में उसी रूट को फॉलो किया जाएगा.
जिससे कभी दलाई लामा भारत आए थे. 24 नवम्बर को ये यात्रा गोवाहाटी में ही आकर खत्म होगी. इतना ही नहीं 18 नवम्बर को गोवाहाटी पहुंचकर शाम पांच बजे से कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए गोवाहाटी में एक शांति मार्च भी बीटीएसएम ने आयोजित किया है. इससे पहले 17 सितम्बर को बीटीएसएम ने इकोनोमिक प्रॉस्पेरिटी एंड सस्टेनेबिलिटी नेशनल सम्मिट भी आयोजित की है.
ऐसे में जबकि चीन और भारत ने डोकलाम मुद्दे पर आपसी बातचीत से माहौल को ठंडा किया है, बीटीएसएम चीन के खिलाफ एक बड़ा अभियान लेकर आया है. साफ है चीन युद्ध की तारीख भी ठीक उन्हीं दिनों आती है, जब दीवाली आसपास होती है, ऐसे में चीनी सामान या चीन के खिलाफ कोई भी अभियान चीन की कंपनियों और चीन से व्यापार करने वाले उन भारतीय व्यापारियों पर  भारी पड़ता है जो चीनी पटाखे, दीवाली लाइट्स या मूर्तियों का कारोबार करते हैं. डोकलाम पर भले ही दोनों नरम पड़े हों, लेकिन संघ का ये अभियान कितना नरम होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा.
admin

Recent Posts

13 जनवरी से दिल्ली के दंगल में उतरेगी कांग्रेस, केजरीवाल के गढ़ में गरजेंगे राहुल

बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…

8 minutes ago

बिहार में रेल हादसे से 3 बहनों की गई जान, लाइन क्रॉस करते समय हुई घटना

बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…

11 minutes ago

निज्जर हत्याकांड में PM पर लगा आरोप, भारत की शान पर आई बात, प्रधानमंत्री पद का उठा मुद्दा

हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…

27 minutes ago

बॉर्डर पर इंडियन आर्मी से भिड़े बांग्लादेशी सैनिक, भड़के भारतीय गंडासा लेकर दौड़ पड़े, जान बचाकर भागे यूनुस के टट्टू

सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…

34 minutes ago

मिल्कीपुर में साइकिल का चलना मुश्किल…., खिलेगा कमल – केशव मौर्य

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…

55 minutes ago

तुम्हारी चिता जलवा दूंगी! अखिलेश की मुस्लिम महिला MLA ने बीजेपी नेता को धमकाया, आग बबूला हुए योगी!

बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…

57 minutes ago