Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डेरा चेयरपर्सन ने हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्ते को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा

डेरा चेयरपर्सन ने हनीप्रीत और राम रहीम के रिश्ते को लेकर किया ये चौंकाने वाला खुलासा

डेरा चेयरपर्सन विपासना ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि राम रहीम जेल से ही डेरा चलाएंगे और आगे भी वही प्रमुख बने रहेंगे. कोई और उनकी जगह नहीं लेगा. विपासना ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में दावा किया है कि गुफा को लेकर जैसी बातें की जा रही हैं, वो सही नहीं हैं.

Advertisement
  • September 6, 2017 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़: डेरा चेयरपर्सन विपासना ने इंडिया न्यूज़ से कहा कि राम रहीम जेल से ही डेरा चलाएंगे और आगे भी वही प्रमुख बने रहेंगे. कोई और उनकी जगह नहीं लेगा. विपासना ने इंडिया न्यूज़ से खास बातचीत में दावा किया है कि गुफा को लेकर जैसी बातें की जा रही हैं, वो सही नहीं हैं. गुफा में कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ, जो नहीं होना चाहिए था. वहां आम लोग भी आसानी से आ जा सकते हैं. विपासना ने राम रहीम और हनीप्रीत के रिश्ते का वचाव करते हुए कहा है कि दोनों के बीच पवित्र रिश्ता रहा है. हनीप्रीत डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हैं. इस तरह मीडिया दोनों के रिश्तों के बारे में नहीं दिखाना चाहिए. हनीप्रीत डेरा प्रमुख की बेटी हैं. जो भी बातें बनाई जा रही है वे सब मनगढ़ंत हैं. यह सब बाबा राम रहीम की छवी को खराब करने के लिए किया जा रहा है. 
 
विपासना ने डेरा से मानव अंगों की तस्करी की बात को गलत बताया है हालांकि साधुओं को नपुंसक बनाने की बात पर चुप्पी साध गईं. विपसना ने कहा कि यहां कई लड़कियां डेरा द्वारा संचालित किए जा रहे स्कूलों में पढ़कर इंटरनेशनल खिलाड़ी बनती हैं. अगर ये सारी बातें जो जानबूझकर बनाई जा रही हैं तो उनके परिवार वाले लड़कियों को हॉस्टल से क्यों नहीं ले जाते.  बता दें कि 27 अगस्त को पंचकुला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. तभी से डेरा के नए उच्चाधिकारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं हनीप्रीत की भी पुलिस लगातार जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर नेपाल चली गईं हैं.
 
बता दें कि पंचकुला कोर्ट में राम रहीम की पेशी के दौरान हिंसा फैलाने की साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया सूत्रों की मानें तो डेरा ने पंचकुला के नाम चर्चा घर के इंचार्ज को हिंसा फैलाने के लिए 5 करोड़ रुपए दिए थे. खुलासा होने के बाद से ही नाम चर्चा घर के इन्चार्ज की तलाशी की जा रही है.  बता दें कि 25 अगस्त को जब पंचकुला में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी करार दे दिया था, उसके बाद डेरा समर्थकों ने पंचकुला समेत हरियाणा और दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार हंगामा कर दिया था. पंचकुला में हुई हिंसा के चलते करीब 38 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 500 से ज्यादा घायल हो गए थे. इतना ही नहीं डेरा समर्थकों ने जबर्दस्त दंगा कर दिया था. पंचकुला में जगह-जगह आगजनी की गई थी तो साथ ही साथ मीडिया पर भी हमला किया गया था. लोगों ने गाड़ियां जला दी थीं, रेलवे स्टेशन में तोड़-फोड़ की थी और तो और मीडिया की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था.
 
 
 

 

Tags

Advertisement