नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उन विधायकों और सांसदों की जानकारी मांगी जिनकी संपत्ति में बेहद कम समय में तेजी से इजाफा हुआ है यानी कि जो बेहद ही कम समय में गरीब से अमीर बन गये हैं और जिनके खिलाफ सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस यानी कि सीबीडीटी जांच कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा कि आप ये बताएं कि संपत्ति में इजाफे के मामले में जांच कहां तक पहुंची है. आपने इस संबंध में क्या कर्रवाई की. इस मामले में कोर्ट ने हलफनामा दायर कर करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि अगर आप नाम सार्वजनिक नही करना चाहते हैं तो सील बंद लिफाफे में हलफनामा कोर्ट में दायर करे.
बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में बताया गया कि CBDT उन विधायकों और सांसदों की जांच कर रही है, जिनकी आय और संपत्ति में कम समय में ज्यादा इजाफा हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट लोक प्रहरी एनजीओ की याचिका पर सुनवाई कर रहा है. लोक प्रहरी एनजीओ ने याचिका दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव सुधारों को लेकर आदेश दे कि नामांकन के वक्त प्रत्याशी अपनी और अपने परिवार की आय के स्त्रोत का खुलासा भी करे.
अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 12 सितंबर को अगली सुनवाई करेगा.