नई दिल्ली : मशहूर कन्नड वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद माहौल गरमा गया है. इस मामले पर गृह मंत्रालय भी एक्शन में आ गया है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस गौरी लंकेश हत्या के मामले पर कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
गृह मंत्री ने गृह सचिव राजीव गोबा के जरिए राज्य सरकार से रिपोर्ट सौंपने को कहा है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पत्रकार की हत्या की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल जांच एजेंसी (एसआईटी) को सौंप दी है, इस जांच की अगुवाई कर्नाटक के आईजी करेंगे.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से अपना गुस्सा निकालते हुए कहा कि जो भी बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलता है उस पर हमला हो जाता है और यहां तक की उसे मार भी दिया जाता है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘जो भी बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ बोलता है उस पर हमला हो जाता है और कई लोगों को तो जान से भी मार दिया जाता है. ये लोग अपनी विचारधारा पूरे देश पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं जो कि भारत की प्रकृति के विरुद्ध है.’
इसके अलावा पत्रकार की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर भी शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक पार्टियों से लेकर वरिष्ठ पत्रकारों ने और राज्यों के सीएम ने ट्वीट कर घटना की निंदा करते हुए दुख व्यक्त की है.
बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर के दिन बेंगलुरु में राजा राजेश्वरी नगर में स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उनकी बॉडी को घर के बरामदे से बरामद की थी. बता दें कि लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे.