Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले दिन ही खराब हुई लखनऊ मेट्रो, अखिलेश यादव ने कसा तंज

पहले दिन ही खराब हुई लखनऊ मेट्रो, अखिलेश यादव ने कसा तंज

लखनऊ : लखनऊ में मेट्रो सेवा शुरुआत के अगले ही दिन मेट्रो पर ब्रेक लग गया. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने […]

Advertisement
  • September 6, 2017 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ : लखनऊ में मेट्रो सेवा शुरुआत के अगले ही दिन मेट्रो पर ब्रेक लग गया. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट करके कहा कि लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप !
 
सुबह लखनऊ मेट्रो में तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण यात्रियों को बीच ट्रैक पर उतारकर गंतव्य तक पहुंचाया गया. इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पर समाजवादी पार्टी की नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एहतियातन स्टेशन को बंद कर दिया गया.
 
लखनऊ मेट्रो प्रोजैक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ट्वीट के माध्यम से मेट्रो प्रोजैक्ट के लिए श्रेय ले रहे हैं और बीजेपी सरकार पर लगातार तंज कस रहे हैं.
 
 
वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन के जरिए मेट्रो प्रोजैक्ट के लिए अखिलेश यादव को श्रेय देने और बीजेपी सरकार पर अखिलेश के काम को अपने नाम करने आरोप लगा रहे हैं.
 
 

Tags

Advertisement