नई दिल्ली. मंगलवार को टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2018 ने टॉप यूनिवर्सिटी की सूची जारी कर दी है. एक बार फिर भारतीय यूनिवर्सिटी की हालात सुधरने की बजाय और बदतर हो गई है. इस रिपोर्ट में 1 हजार यूनिवर्सिटी का आकलन किया गया. जिसमें भारत की कोई यूनिवर्सिटी टॉप 250 में भी जगह नहीं बना पाई.
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी 2018 सूची के अनुसार, देश में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस सबसे ऊंची रैकिंक पाने वाला संस्थान बन गया है. जबकि इसकी रैकिंक पिछले साल के क्लब 201-250 टॉप संस्थान से घटकर 251-300 कैटिगरी में आ गई है.
देश के शिक्षण संस्थानों का खराब प्रदर्शन के चलते दिल्ली और आईआईटी कानपुर भी 501-600 की कैटिगरी में आ गए हैं. जबकि पहले इन संस्थानों की रैकिंक 401-500 की कैटिगरी में थे. इसी तरह से आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की ने भी 501-600 वाले ब्रैकिट में अपनी पोजिशन बरकरार रखी है.
मीडिया को टाइम्स ग्लोबल रैकिंग्स की डायरेक्टर फिल बैटी ने कहा कि भारत की गिरती रैंकिंक काफी निराशजनक है. बैटी के अनुसार भारत की रैकिंक का कारण वैश्विक प्रतियोगिता भी है. जिसमें भारत अच्छा परफोर्म नहीं कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भारत शिक्षण संस्थानों का परफॉर्मेंस बेहतर होगी.
ये हैं टॉप टेन यूनिवर्सिटी
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन
कैलीफोर्निया विवि, अमेरिका
स्टैनफोर्ड विवि, अमेरिका
मैसाच्युसेट्स विवि, अमेरिका
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका
प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका
इंपीरियल कॉलेज, लंदन
शिकागो यूनिवर्सिटी, अमेरिका
स्विस फेडरल यूनिवर्सिटी, स्विट्जरलैंड
ये भी पढ़ें-