नई दिल्ली: मैकडोनाल्ड प्रेमियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि अब से आपको अपना पसंदीदा आलू टिक्की बर्गर खाने के लिए नहीं मिलेगा. दरअसल, मैकडोनाल्ड कंपनी अपने 169 रेस्तरां बंद करने जा रही है.
यह खबर सुनकर आपको भी झटका लगा होगा. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मैकडोनाल्ड ने इन रेस्तरां को संचालित करने वाली विक्रम बख्शी की कंपनी कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (सी.पी.आर.एल.) के साथ फ्रेंचाइजी करार को खत्म कर दिया है.
बता दें कि कंपनी मैकडोनाल्ड्स इंडिया और विक्रम बक्शी पार्टनरशिप थी, जिसमें दोनों के 50:50 फीसदी शेयर हैं. मैकडोनाल्ड्स इंडिया पिछले महीने ही सीपीआरएल के साथ लाइसेंस समझौता रद्द करने की घोषणा कर चुका है. मैकडोनाल्ड्स इंडिया का कहना है कि समझौता समाप्त करने के लिये दिये गये नोटिस की मियाद 5 सितंबर को खत्म हो चुकी है.
इस नोटिस के अऩुसार सीपीआरएल अब मैकडोनाल्ड का लोगो, ट्रेडमार्क, डिजाइन, ब्रांडिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. बता दें कि मैकडोनाल्ड्स इंडिया और सीपीआरएल के बीच 21 साल का लाइसेंस था, जिसे उसने रिन्यु नहीं कराया.