नई दिल्ली : क्या वाकई बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल में है या फिर बाबा बाहर है और जेल में कोई और है. क्या कोई राम रहीम का डुप्लिकेट जेल में है. राम रहीम के असली नकली होने की खबरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल रही हैं, लेकिन राम रहीम का कोई डुप्लिकेट नहीं है बल्कि वो बहुत बड़ा बहरुपिया था.
दरअसल 25 अगस्त और 15 अगस्त की दो तस्वीरों की वजह से राम रहीम के डुप्लीकेट और असली होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. 25 अगस्त के दिन जब राम रहीम पंचकुला कोर्ट पहुंचा था तब उस दिन उसकी दाढ़ी काफी लंबी थी जबकि दूसरी तस्वीर ठीक दस दिन पहले यानी 15 अगस्त की है. जब राम रहीम का 50वां जन्मदिन था. इसमें राम रहीम की दाढ़ी काफी छोटी थी. जिसकी वजह से ही यह सवाल उठ रहा है कि महज 10 दिनों में उसकी दाढ़ी लंबी कैसे हो गई.
राम रहीम खुद बड़ा बहरुपिया था. बार-बार अपना भेष बदला करता था और रोहतक जेल में जो राम रहीम कैद है वही असली राम रहीम है. राम रहीम बार-बार रूप बदलता है. बाल, मूंछ और विग से अलग राम रहीम वैक्स भी करता है, ताकि भक्तों के सामने उसकी अलग ही पहचान बन सके.
राम रहीम पर लंबी चौड़ी रिसर्च के बाद इतना तो साफ है कि राम रहीम धर्मगुरु कम बल्कि एक बहरूपिया ज्यादा था. वो अलग-अलग रूप धरकर अपने भक्तों पर अपना प्रभाव डालने का कोई मौका नहीं छोड़ता था. बाबा कभी थर्ड क्लास कॉमेडियन बन जाता था तो कभी क्रिकेटर बनकर अठ्ठा मारता. इसके अलावा राम रहीम फटी आवाज में गाकर खुद को बहुत बड़ा गायक भी समझता था.
(वीडियो में देखें पूरा शो)