चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इस वक्त सलाखों के पीछे है. यौन शोषण का दोषी राम रहीम जेल में अपनी पत्नी हरजीत कौर से मिलना ही नहीं चाहता है. जी हां, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि राम रहीम अपनी पत्नी से मिलना नहीं चाहता है.
उसने सुनारिया जेल के अधिकारियों को विजिटर्स की जो लिस्ट सौंपी है उसमें उसकी पत्नी का नाम है ही नहीं. राम रहीम ने कुल 10 लोगों की लिस्ट सौंपी है, जिनसे वह जेल में मिलना चाहता है. राम रहीम अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से मिलने की चाह तो रखता है लेकिन अपनी पत्नी से मिलने की उसकी कोई इच्छा नहीं है.
दरअसल जेल में बंद कैदी जेल अधिकारियों को रेगुलर विजिटर्स की एक लिस्ट देते हैं, जिनमें उन लोगों के नाम होते हैं जिनसे वह कैदी मिलना चाहता है. ऐसा इसलिए किया जाता है कि पुलिस को लोगों की पहचान करने में मुश्किल ना हो.
ऐसा ही कुछ राम रहीम ने भी किया है, लेकिन उसने उस लिस्ट में अपनी पत्नी का नाम ही नहीं लिखा है. राम रहीम ने पुलिस को जो लिस्ट दी है उसमें उसकी मां नसीब कौर, बेटे जसमीत इंसां, बहु हुसनप्रीत इंसां, बेटी अमरप्रीत और चरनप्रीत, दामाद शाह-ए-मीत और रूह-ए-मीत, डेरा प्रशासन की चेयरमैन विपसना, पुराने विश्वासयोग्य दान सिंह और हनीप्रीत का नाम है.
हालांकि इस बात की संभावना काफी कम ही है कि इन 10 लोगों को पुलिस राम रहीम के रेगुलर विजिटर्स बनाए, क्योंकि सोमवार को इनमें से कोई भी सिरसा में पुलिस वेरिफिकेशन के लिए मौजूद नहीं हुआ था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि राम रहीम का परिवार डेरा छोड़ चुका है.
बता दें कि राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इस वक्त फरार है. हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा पुलिस लुकआउट नोटिस पहले ही जारी कर चुकी थी. इसके बाद इंटरनेशनल अलर्ट भी जारी कर दिया गया था. पुलिस महानिदेशक बीएस संधू के अनुसार हनीप्रीत राम रहीम के बारे में सबकुछ जानती है. उसकी तलाश बेहद जरूरी है. बीच में यह खबरें भी आ रही थीं कि हनीप्रीत को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने बाद में इस बात से इनकार कर दिया था.