पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है. उसके साथी यहां के काकापोरा इलाके के अस्तान मोहल्ले के घर में छुपे हुए हैं. आतंकियों से सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वॉइंट टीम का एनकाउंटर जारी है. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है.
श्रीनगर. पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है. उसके साथी यहां के काकापोरा इलाके के अस्तान मोहल्ले के घर में छुपे हुए हैं. आतंकियों से सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वॉइंट टीम का एनकाउंटर जारी है. मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा बताया जा रहा है.
गुजरात में भी पकड़ा गया घुसपैठिया
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार को पाकिस्तानी आतंकवादी के पकड़े जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान से आए घुसपैठिए के पकड़े जाने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घुसपैठिए को गुजरात में कच्छ में मौजूद बॉर्डर के नजदीक गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे पकड़ा गया. उसका नाम शौकत अली है. बता दें कि बुधवार को उधमपुर में दो आतंकियों ने बीएसएफ के जवानों को निशाना बनाया था. इनमें एक मारा गया, जबकि दूसरा जिंदा पकड़ा गया.