Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 क्रू मेंबर नौकरी खतरे में, डीजीसीए की आखिरी वॉर्निंग

एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 क्रू मेंबर नौकरी खतरे में, डीजीसीए की आखिरी वॉर्निंग

एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 क्रू मेंबर की जॉब पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल अपनी जांच में पाया कि ये लोग अनिवार्य एल्कोहल टेस्ट से बचते रहते हैं.

Advertisement
  • September 6, 2017 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. एयर इंडिया के 130 पायलट और 430 क्रू मेंबर की जॉब पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल अपनी जांच में पाया कि ये लोग अनिवार्य एल्कोहल टेस्ट से बचते रहते हैं. 
 
मीडिया के अनुसार ये पायलट और क्रू मेंबर सिंगापुर, बैंकॉक, अहमदाबाद, औऱ गोवा जैसी जगहों की उड़ानों में काफी समय तक नियमित तौर पर एल्कोहल टेस्ट से बचते थे. डीजीसीए ने इन सदस्यों को आखिरी चुनौति देते हुए कहा कि अगर ऐसा दोबारा पाया जाता है तो इन्हें नौकरी से निकाल दिया जायेगा. बता दें उड़ान से पहले सभी क्रू सदस्यों और पायलट के लिए एल्कोहल जांच अनिवार्य है. जिसका उल्लघंन करने पर ऐसी कार्यवाई की जा सकती है.
 
 
एयर इंडिया का कहना है कि वह डीजीसीए के प्रावधानों का पूरी तरह पालन करता रहा है और आगे भी वह नियामक के हर दिशानिर्देशों का पालन करता रहेगा. और किसी भी नियमों का उल्लंघन नहीं होने देंगे.
 
 
बता दें इतने लोगों को एक साथ हटाने से उड़ान सेवा प्रभावित हो सकती है, जिस कारण एयर इंडिया ने अभी केवल चुनौति देकर इन सदस्यों को छोड़ दिया है. लेकिन प्रशासन कड़ी कार्यवाई के मूड में दिख रहा है.

Tags

Advertisement