Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मारकर हत्या

मशहूर कन्नड़ वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी है. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश को बंगलुरु स्थित राजा राजेश्वरी नगर में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है

Advertisement
  • September 5, 2017 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बेंगलुरु: मशहूर कन्नड़ वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े हत्या कर दी है. पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश को बेंगलुरु स्थित राजा राजेश्वरी नगर में उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी है. सिटी पुलिस कमिश्नर ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लंकेश गौरी पर कई गोलियां दागी हैं. पुलिस ने उनकी बॉडी को घर के बरामदे से बरामद की है. बता दें कि लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे. वहीं पिछले साल बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने केस किया था जिसमें उनको जुर्माना और सज़ा हुई थी. बाद में जमानत भी मिल गई थी. लंकेश की मौत पर कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद वो हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि इस घटना की निंदा के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं.
 
बता दें कि कर्नाटक में पत्रकार की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले वर्ष 2015 में कर्नाटक के धारवाड़ में इसी तरह के एक अन्य मामले में साहित्यकार एमएम कलबुर्गी की उनके घर पर ही हत्या कर दी गई थी. इस केस में दो लोगों पर कलबुर्गी की हत्या करने का आरोप लगा था. उसके बाद  2015 में ही सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पनसारे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी पत्नी को भी हमलावरों ने निशाना बनाया था. इस मामले में राइट विंग से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं इससे 2 साल पहले 2013 में पुणे में नरेंद्र दाभोलकर को भी गोलियों से छलनी किया गया था. अंधविश्वास और कुप्रथाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले डॉ. दाभोलकर सनातन संस्था और अन्य दक्षिणपंथियों के निशाने पर रहते थे.

Tags

Advertisement