IPC की धारा 377 को चुनौती देने वाली याचिका पर शुक्रवार को SC करेगा सुनवाई

नई दिल्ली: समलैंगिक संबंधों पर IPC की धारा 377 को चुनौती देने वाली क्यूरेटिव याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक पीठ सुनवाई करेगी. ये पहला मौक़ा होगा जब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ द्वारा दिये निजिता के अधिकार के फ़ैसले के बाद इस मामले की सुनवाई होगी..
क्यूरेटिव याचिका में कहा गया है कि ये कानून लोगों के मूल अधिकारों का हनन करता है और इसे रद्द किया जाना चाहिए. डांसर एन एस जौहर, शेफ रितू डालमिया, होटल मालिक अमन नाथ समेत कई लोगों ने याचिका दायर की है.
याचिका में ये भी कहा गया है कि ये वो गे, लेस्बियन हैं और ये कानून संविधान द्वारा दिए के जीने के अधिकार का उल्लंघन करता है जिसके तहत सभी को अपना पार्टनर चुनने और अपने तरीके से जीवन जीने का अधिकार दिया गया है. दरअसल  2013 में सुप्रीम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 377 में बदलाव करने से मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कानून में बदलाव करना संसद का काम है.
इसके खिलाफ दायर संशोधन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. समलैंगिक अधिकारों के लिए काम करने वाले एनजीओ नाज़ फाउंडेशन ने क्यूरेटिव पेटिशन दाखिल ती थी. कोर्ट में कपिल सिब्बल ने वयस्कों के बीच बंद कमरे में सहमति से बने संबंधों को संवैधानिक अधिकार बताया. कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही नहीं था. हालांकि अदालत में मौजूद चर्च के वकील और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील ने याचिका का विरोध किया.
निजिता के अधिकार के फैसले में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने नाज फाउंडेशन के जजमेंट का जिक्र करते हुए कहा है कि एलजीबीटी के अधिकार को तथाकथित नहीं कहा जा सकता. चीफ जस्टिस सहित चार जजों ने अपने जजमेंट में नाज फाउंडेशन से संबंधित जजमेंट का जिक्र किया और कहा कि सेक्सुअल ओऱिएंटेशन (अनुकूलन) निजता का महत्वपूर्ण अंग है. नाज फाउंडेशन मामले में दिए फैसले में हाई कोर्ट ने धारा-377 को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए धारा-377 यानी होमो सेक्सुअलिटी को अपराध करार दिया था.
लेकिन इस मामले में अदालत ने जो कारण बताया वह सही नहीं था कि वह निजता को अनुच्छेद-21 का पार्ट क्यों नहीं मान रहे. निजता का अधिकार जीवन के अधिकार का हिस्सा है इसे इस आधार पर मना नहीं किया जा सकता कि समाज के छोटे हिस्से एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) की ये बात है. सेक्सुअल ओरिएंटेशन निजता का महत्वपूर्ण अंग है.
किसी के साथ भी सेक्सुअल ओरिएंटेशन के आधार पर भेदभाव करना उसके गरिमा के प्रति अपराध है. किसी का भी सेक्सुअल ओरिएंटेशन समाज में संरक्षित होना चाहिए. अनुच्छेद-14, 15 और 21 के मूल में निजता का अधिकार है और सेक्सुअल ओरिएंटेशन उसमें बसा हुआ है.
एलजीबीटी के अधिकार को तथाकथित अधिकार कहा गया था जो नहीं कहा जाना चाहिए था. उनका अधिकार भी असली अधिकार है. जीवन के अधिकार से उनको निजता का अधिकार मिला हुआ है. समाज के हर वर्ग को संरक्षण मिला हुआ है. उसमें भेदभाव नहीं हो सकता. चूंकि धारा-377 का मामला लार्जर बेंच में लंबित है ऐसे में इस मसले पर वही फैसला लेंगे.
admin

Recent Posts

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने उठाया बड़ा कदम, भारत के आगे एक बार फिर झुकेगा पाकिस्तान

टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…

26 minutes ago

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

35 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

38 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

47 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

1 hour ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

1 hour ago