Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शहीद पिता के लिए रोती बेटी की तस्वीर देखकर भावुक हुए गौतम गंभीर, उठाएंगे पढ़ाई का खर्च

शहीद पिता के लिए रोती बेटी की तस्वीर देखकर भावुक हुए गौतम गंभीर, उठाएंगे पढ़ाई का खर्च

क्रिकेटर गौतम गंभीर ने फिर एक बार कुछ ऐसा किया है कि आपको उन्हें सैल्यूट करने का मन करेगा. गौतम गंभीर ने आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की पूरी पढ़ाई का खर्ज उठाने का वादा किया है.

Advertisement
  • September 5, 2017 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: क्रिकेटर गौतम गंभीर ने फिर एक बार कुछ ऐसा किया है कि आपको उन्हें सैल्यूट करने का मन करेगा. गौतम गंभीर ने आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की पूरी पढ़ाई का खर्ज उठाने का वादा किया है. गंभीर ने मंगलवार सुबह दो ट्वीट किेए जिसमें उन्होंने लिखा ‘ जोहरा, मैं आपको आपके पिता की तरह लोरी गाकर नहीं सुला सकता लेकिन आपको आपके सपने सच करने में मदद कर सकता हूं. मैं आपकी पूरी पढ़ाई में मदद करूंगा’
 
दूसरे ट्वीट में गौतम गंभीर ने लिखा ‘ जोहरा, प्लीज आप अपने आंसूओं को जमीन पर मत गिरने देना क्योंकि मुझे लगता है कि भारत मां भी आपके आसूंओं का बोझ नहीं उठा पाएंगी. मैं आपकी पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी लेता हूं.’ गौतम गंभीर के इस सराहनी कोशिश पर जोहरा ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा ‘ थैक्यू गौतम सर, मैं और मेरा परिवार आपके इस फैसले से बहुत खुश हूं. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं.’
 
गौरतलब है कि 28 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर अब्दुल राशिद को अनंतनाग में आतंकियो ने गोली मार दी थी. जब उन्हें आखिरी सलामी दी जा रही थी तभी उनकी बेटी जोहरा जो स्कूल ड्रेस में थी फूट-फूटकर रोने लगी. फोटो पत्रकार ने ये मार्मिक फोटो अपने कैमरे में कैद की जो मंगलवार को वायरल हो गई. 
 

Tags

Advertisement