मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के टॉयलेट सोप वाले टीवी विज्ञापन पर रोक लगा दी है. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रैंड्स के टॉयलेट साबुन विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इसमें उनकी कंपनी के साबुन ब्रैंड्स को सीधे रूप से टारगेट किया जा रहा है.
इसी मुद्दे पर हाईकोर्ट ने पतंजलि को अगली सुनवाई तक अपने विज्ञापन पर रोक लगाने को कहा है. हालांकि इस मामले पर बाबा रामदेव या पतंजलि की तरफ से अब तक कोई भी बयान जारी नहीं हुआ है.
बता दें, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी प्रॉडक्ट्स बेचने वाली कंपनी है जिसके पास हिंदुस्तान भर में 17000 से भी जादा कर्मचारी हैं और टॉयलेट सोप के 15 हजार करोड़ के बाजार पर हिंदुस्तान यूनिलीवर का लगभग 50 फीसदी कब्जा है.
पतंजलि का यह विज्ञापन 2 सितंबर से प्रसारित किया जा रहा है जिसमें वह पीयर्स, लक्स, डव और लाइफबॉय का नाम लेकर उपभोक्ताओं से कह रहे है कि केमिकल बेस्ड साबुनों का प्रयोग न करें और प्राकृतिक साबुन अपनाएं. इसे देखते हुए सोमवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.