Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘टीचर्स डे’ पर लखनऊ में पुलिस ने शिक्षकों पर जमकर भांजी लाठियां

‘टीचर्स डे’ पर लखनऊ में पुलिस ने शिक्षकों पर जमकर भांजी लाठियां

देशभर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. लोग अपने गुरूओं को याद कर रहे हैं और उनके लिए एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़ रहे हैं लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में टीचरों पर पुलिस जमकर लाठियां भांज रही है. सैंकड़ो टीचरों को पुलिस के डंडे पड़े है.

Advertisement
  • September 5, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: देशभर में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. लोग अपने गुरूओं को याद कर रहे हैं और उनके लिए एक से बढ़कर एक कसीदे पढ़ रहे हैं लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में टीचरों पर पुलिस जमकर लाठियां भांज रही है. सैंकड़ो टीचरों को पुलिस के डंडे पड़े है. 
 
जानकारी के मुताबिक ये टीचर शिक्षा प्रेरक संघ के हैं जो लखनऊ विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. इनकी मांग है कि इन्हें स्थाई यानी पर्मानेंट किया जाए. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने इनपर लाठी चार्ज कर दिया और फिर इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
 
न्यूज एजेंसी एएनआई ने लाठी चार्ज का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें हजारों शिक्षकों की भीड़ भागती हुई नजर आ रही है और पीछे है पुलिस के वो जवान जिन्हें इन टीचरों पर लाठी भांजने का ऑर्डर मिला है. पुलिस ने टीचरों को दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है. इस दौरान सड़क पर पानी की बोतलें, बैग आदि काफी सामान भी बिखरा पड़ा नजर आ रहा है. 
 

Tags

Advertisement