कोच्चि : अबुधाबी से कोच्चि आई एयर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. विमान का पिछला पहिया मुड़ गया जिससे चलते लैंडिंग के बाद पार्किंग एरिया में जाने के दौरान विमान टैक्सीवे से मुड़ गया और पहिया एक नाली में जा घुसा.
इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. अबू-धाबी से कोच्चि की उड़ान वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस में 102 यात्री सवार थे. यह घटना सुबह 2.39 मिनट की है. राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमानन कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान के टैक्सीवे पर अचानक घूम जाने के बाद विमान का आगे का पहिया (नोज व्हील) भी टूट गया. सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि अबु धावी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस 452 देर रात दो बजकर 39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सीवे से पार्किंग बे की ओर बढ़ा तभी ( करीब दो बजकर 40 मिनट पर) यह हादसा हुआ.
आपको बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को भी एयर इंडिया के विमान में सुरक्षा व्यव्यस्था में बड़ी खामी सामने आई थी. जब 26 जुलाई को एलायंस एयर फ्लाइट 9आई-867 हैदराबाद से पुणे की ओर उड़ान भरते हुए मधुमक्खियों के झुंड के हमले का शिकार हो गई, जिस वजह से उड़ान में देरी हो गई. इस उड़ान के दौरान फ्लाइट में 65 यात्री सवार थे.