BRICS Summit: भारत और चीन के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता में आपसी भरोसा बढ़ाने पर बनी सहमति

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी आज (मंगलवार) शी चिनपिंग से दिन में 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे) मिलेंगे. म्यांमार के दौरे पर निकलने से पहले मोदी का यह आखिरी आधिकारिक कार्यक्रम होगा.

Advertisement
BRICS Summit: भारत और चीन के बीच होगी द्विपक्षीय वार्ता में आपसी भरोसा बढ़ाने पर बनी सहमति

Admin

  • September 5, 2017 2:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्यामन : ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान आज भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है. इस वार्ता के लिए पीएम मोदी श्यामन इंटरनेशनल कॉंफ्रेंस सेंटर पहुंच चुके हैं. ये वार्ता थोड़ी देर में शुरु होने वाली है. डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी. उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात में डोकलाम विवाद पर भी बात हो सकती है. इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने औपचारिक रूप से ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की थी.
 
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार मोदी आज (मंगलवार) शी चिनपिंग से दिन में 12:30 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे) मिलेंगे. म्यांमार के दौरे पर निकलने से पहले मोदी का यह आखिरी आधिकारिक कार्यक्रम होगा. मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि मोदी और शी की इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता विश्वास बहाली के कदमों के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं.
 
 
सूत्रों का कहना है कि मोदी और शी की इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता विश्वास बहाली के कदमों के उपायों पर चर्चा कर सकते हैं. डोका ला में चले 73 दिनों के हालिया गतिरोध के बाद दोनों नेताओं की इस तरह की द्विपक्षीय मुलाकात होने जा रही है.
 
ब्रिक्स समिट में भारत ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया. ब्रिक्स श्यामन घोषणापत्र के 48वें पैराग्राफ में आतंकवाद पर कड़ी चिंता व्यक्त की गई है. इसमें लिखा गया है कि हम लोग आस-पास के इलाके में फैल रहे आतंकवाद और सुरक्षा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हैं.

Tags

Advertisement