नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन ऐतिहासिक फैसला लिया है. जगदीप धनखड़ ने उपसभापति पैनल को पुनर्गठित कर इसमें 50 फीसदी महिला सांसदों को शामिल किया है. उपसभापति पैनल में शामिल होने वाली सभी महिला सांसद पहली बार राज्यसभा पहुंची हैं.
8 सदस्यों के उपसभापति पैनल में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जिन महिला सांसदों को शामिल किया है, उनमें नागालैंड की पहली महिला राज्यसभा सांसद एस फांगनोन कोन्याक, विख्यात धावक पीटी ऊषा, ओजिशा से राज्यसभा सदस्य सुलता देवी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की डॉ. फौजिया खान शामिल हैं.
उपसभापति पैनल में चार पुरुष राज्यसभा सदस्य भी शामिल हैं, इनमें राजस्थान भाजपा के नेता घनश्याम तिवाड़ी, कर्नाटक कांग्रेस के डॉ एल हनुमंथैयास, आंध्र प्रदेश के विजयसाई रेड्डी और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुखेंदु शेखर राय शामिल हैं.
बता दें कि राज्यसभा से सभापति समय-समय पर उच्च सदन के सदस्यों में से कुछ सासंदों को उपसभापति पैनल में शामिल करते हैं. ये सदस्य सभापति और उपसभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्रवाई को संचालित करते हैं. उपसभापति पैनल में सांसदों को शामिल करते वक्त सभापति सदन में विभिन्न राजनीतिक दलों की संख्या पर विचार करते हैं. परंपरा के मुताबिक इस पैनल में विपक्ष के कुछ सदस्यों का भी चयन किया जाता है.
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…