Ramji Lal Suman Controversy: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा पर की गई विवादित टिप्पणी ने देशभर में हंगामा खड़ा कर दिया है. मंगलवार को हिंदू और क्षत्रिय संगठनों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया. प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया और सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस बीच एक भाजपा कार्यकर्ता ने सांसद की जीभ काटने वाले को 51 हजार रुपये नकद देने की घोषणा कर विवाद को और हवा दे दी.
21 मार्च 2025 को राज्यसभा में रामजी लाल सुमन ने कहा था. ‘बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लेकर आया था. अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.’ इस टिप्पणी को राणा सांगा के सम्मान और देश के स्वाभिमान पर हमला मानते हुए संगठनों ने इसे राष्ट्रविरोधी करार दिया. उनका कहना है कि सांसद ने संविधान के नीति निदेशक तत्वों का उल्लंघन किया और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई.
भाजपा कार्यकर्ता चिरंजीवी मिश्र उर्फ मोंटी मिश्र ने सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा. उन्होंने कहा ‘राणा सांगा एक वीर क्रांतिकारी और देशभक्त थे. सांसद का बयान उनकी छवि को धूमिल करने वाला है.’ इसके साथ ही उन्होंने सनसनीखेज घोषणा की कि जो कोई सांसद की जीभ काट लाएगा. उसे 51 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा. नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी.
अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, करणी सेना, विश्व हिंदू महासभा, कुश उत्थान सेवा समिति, राजपूताना शौर्य फाउंडेशन और श्रीराम सेना जैसे संगठनों ने एकजुट होकर सांसद के खिलाफ मोर्चा खोला. कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने सांसद का पुतला जलाया और उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग की. प्रदर्शन में बसंत सिंह, दीप सिंह, संतोष सिंह, मनोज सिंह, राजा सिंह, शिवाकांत, बृजेश सिंह, आलोक सिंह, माता प्रसाद सिंह, राम प्रकाश सिंह गुड्डू, गांधी सिंह और कौशलेन्द्र सिंह जैसे नेता शामिल रहे.
यह विवाद सिर्फ एक शहर तक सीमित नहीं रहा. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी राणा सांगा के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. करणी सेना ने उदयपुर में सांसद की जीभ काटने पर 5.51 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. जबकि आगरा में सांसद के घर पर हमला और तोड़फोड़ की घटना भी सामने आई है. सोशल मीडिया पर भी लोग सांसद के बयान की निंदा कर रहे हैं और माफी की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- नमाज पढ़ती दिखीं फेमस अदाकारा आम्रपाली दुबे? छोड़ा सनातन धर्म! वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!