तिरुवनन्तपुरम। केरल के कोल्लम जिले के अयूर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट में शामिल होने वाली लड़कियों को परीक्षा में बैठने के लिए ब्रा उतारने को कहा गया था. जब मामला सामने आया तो मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इसी बीच मामले में घटना को अंजान देने […]
तिरुवनन्तपुरम। केरल के कोल्लम जिले के अयूर में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट में शामिल होने वाली लड़कियों को परीक्षा में बैठने के लिए ब्रा उतारने को कहा गया था. जब मामला सामने आया तो मंगलवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इसी बीच मामले में घटना को अंजान देने वाली पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
बता दें कि इन महिलाओं पर आरोप लगा है कि उन्होंने छात्राओं से परीक्षा से पहले जबरन इनरवियर उतरवाए और छात्रों को तीन घंटे ऐसे ही परीक्षा देनी पड़ी. हालांकि मामले को लेकर कहा गया है कि छात्राओं को ऐसा करने को इसलिए कहा गया, क्योंकि मेटल डिटेक्टर में जांच के दौरान इनरवियर में लगे हुक के कारण आवाज़ हुई थी.
वहीं, अयूर के परीक्षा केंद्र का कहना है कि छात्राओं का लगाया गया ये आरोप गलत हैं. छात्राओं से ऐसा करने को नहीं कहा गया था. परीक्षा केंद्र के अधीक्षक ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को बताया कि ये आरोप ‘मनगढ़ंत’ हैं और इसकी शिकायत ‘गलत इरादे’ से दाखिल की गई.
इस मामले में केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है. मामले में रिपोर्ट मांगे जाने पर एनटीए ने इलाके का दौरा करने के लिए एक कमिटी का गठन किया है, जो तथ्यों का पता लगाएगी, इस मामले में महिला आयोग भी एनटीए को पत्र लिख चुका है और इसे शर्मनाक करार दे चुका है.
केरल में NEET 2022 मेडिकल प्रवेश परीक्षा देने गई छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे परीक्षा देने से पहले सख्ती के नाम पर उसे ब्रा उतारने पर मजबूर कर दिया गया. इस मामले में कम से कम 100 लड़कियों ने शिकायत की है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा जांच के दौरान ब्रा में लगे मेटल के हुक के चलते मेटल डिटेक्शन मशीन में बीप हुआ था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लड़की को ब्रा उतारने के लिए मजबूर किया, लड़की ने स्पष्टीकरण भी दिया कि ये हुक की वजह से हुआ है लेकिन फिर भी जबरन उसकी ब्रा उतरवाई गई.
नीट परीक्षा के आयोजन के दौरान मामला सोमवार को उस वक्त सामने आया, जब 17 वर्षीय एक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी को परीक्षा के दौरान किस तरह के अपमान का सामना करना पड़ा. लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अब तक उस सदमे से बाहर नहीं आ पाई है. पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी को परीक्षा के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक बिना अंत:वस्त्र के बैठना पड़ा था, लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने नीट बुलेटिन में उल्लिखित ड्रेस कोड के अनुसार ही कपड़े पहने थे, इसके बावजूद वहां के मैनेजमेंट ने इतनी बदसलूकी वाली हरकत की.
पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान‘