इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी की कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली: एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है. इस बीच आज इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके अलावा अकासा एयरलाइंस की 5 विमानों को भी बम की धमकी दी गई है. त्योहारी सीजन में फ्लाइट में बम की धमकी भरे कॉल्स आना आम […]

Advertisement
इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सभी की कराई जा रही इमरजेंसी लैंडिंग

Shikha Pandey

  • October 19, 2024 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है. इस बीच आज इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके अलावा अकासा एयरलाइंस की 5 विमानों को भी बम की धमकी दी गई है. त्योहारी सीजन में फ्लाइट में बम की धमकी भरे कॉल्स आना आम बात हो गई है. अभी तक 70 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. वहीं आज एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तारा एयरलाइन को भी बम की धमकी मिली है. वहीं बम की धमकी मिलने के बाद यात्रियों को विमान से उतारा गया.

इमरजेंसी लैंडिंग

DGCA सभी कॉल्स पर पहली नजर बनाए हुए हैं. वहीं मंत्रालय और विभागों के बीच इंटरनल कम्युनिकेशन और डिटेल्स शेयरिंग की जा रही है. आज इंटरनेशनल विमानों को बम की धमकी मिली  है.एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-196 दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 189 यात्री सवार थे.

इंडिगो ने जारी किया बयान

इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम मुंबई से इस्तांबुल तक उड़ान भरने वाली विमान संख्या 6ई 17 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. हम इससे संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और उनके निर्देश के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.

ये भी पढ़े:एयर इंडिया फ्लाइट को मिली बम की धमकी, जयपुर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

 

Advertisement