पत्नी पर प्रेमी के संग मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर जान लेने का आरोप लग रहा है. हालाकि वारदातों को अंजाम देने के बाद अारोपी महिला फरार बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला के पांच बच्चे भी हैं. प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
नूंह. हरियाणा के नूंह मेवात जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला नूंह के के जमालगढ़ गांव का जहां एक 5 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति की हत्या कर दी. घटना के बाद से आरोपी महिला और उसका प्रेमी फरार हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जमालगढ़ गांव में 30 वर्षीय बर्फीना ने शनिवार देर रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 33 वर्षीय पति सरफराज की हत्या कर दी. मृतक के चाचा ने बताया कि महिला का कई सालों से पास के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर सरफराज अपनी पत्नी को समझाता रहता था, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आती थी. पिछले महीने सरफराज ने बर्फीना को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. जिसके बाद गांव में पंचायत में ये मामला पहुंच गया था.
अब मृतक के चाचा की शिकायत पर पुन्हाना पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के चाचा आमीन व जमालगढ़ के सरपंच इमदाद के अनुसार रात को घर की महिलाएं रोन लगी तो बर्फीना ने बताया कि सरफराज की करंट लग गया है. लेकिन जब ग्रामीण सरफराज को डॉक्टर के पास लेकर गए तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी है. साथ ही सरफराज की मौत गला दबाने से हुई है. इसका निशान सरफराज की गर्दन पर बना हुआ है
जमीन के लालच में मां ने 1 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या
केरल: दो दिन की बच्ची को टॉयलेट में किया फ्लश, प्लंबर ने निकाला शव