नई दिल्ली: NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA सवालों के घेरे में है. मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आने वाली यह संस्था नीट परीक्षा धांधली को लेकर गुरुवार (13 जून, 2024) को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश हुई. इस दौरान कोर्ट ने NTA से तीखे सवाल किए. सर्वोच्च न्यायालय ने […]
नई दिल्ली: NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA सवालों के घेरे में है. मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन आने वाली यह संस्था नीट परीक्षा धांधली को लेकर गुरुवार (13 जून, 2024) को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेश हुई. इस दौरान कोर्ट ने NTA से तीखे सवाल किए. सर्वोच्च न्यायालय ने पूछा कि क्या परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई है? इसपर NTA ने कहा कि पेपर लीक होने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. परीक्षा स्टैंडर्ड के अनुरुप ही आयोजित हुई थी.
बता दें कि NEET UG 2024 पेपर को NTA कटघरे में है. इस परीक्षा को लेकर 5 ऐसे सवाल हैं जिसे छात्र धांधली होने का सबूत बता रहे हैं. आइए जानते हैं नीट-2024 परीक्षा को लेकर खड़े किए जा रहे 5 प्रमुख सवाल और उसपर NTA के जवाब…
NTA का जवाब- जिन 67 कैंडिडेट्स को 720 नंबर मिले हैं, उन सभी को टॉपर नहीं कहा जा सकता है. 67 में 44 ऐसे छात्र हैं, जिन्हें आंसर की में बदलाव के कारण बोनस मार्क्स मिला है. यही वजह है कि इन छात्रों ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया है.
NTA का जवाब- परीक्षा में केमिस्ट्री के सेक्शन में एटम से जुड़ा हुआ एक क्वेश्चन पूछा गया था. आंसर की में विकल्प-1 सही था. लेकिन पुरानी NCERT की किताब में ऑप्शन-3 सही था. इस तरह ऑप्शन-3 मार्क करने वाले छात्रों को बोनस मार्क्स मिला है.
NTA का जवाब- ये सिर्फ संयोग की वजह से हुआ है. जिस सेंटर से 6 टॉपर बच्चे निकले हैं, उनका एवरेज रिजल्ट देश के बाकी सेंटर्स के रिजल्ट से पहले से ही काफी ज्यादा है.
NTA का जवाब- टेक्निकल दिक्कत की वजह से जिन छात्रों का वक्त बर्बाद हुआ, उन्हें बाद में ग्रेस मार्क्स दिया गया. इस कारण कुल मार्क्स 718 या 719 हो गए.
NTA का जवाब- 23 लाख छात्रों की एडमिशन की प्रक्रिया समय से पूरी हो जाए, इसलिए हमने रिजल्ट को 30 दिनों के अंदर ही घोषित कर दिया.
NEET UG Scam: NEET छात्रों के हक़ में बड़ा फैसला, रद्द होंगे 1563 छात्रों के ग्रेस मार्क्स
NEET UG Scam: फिजिक्स वाला के CEO अलख पांडे बोले- NTA ने खुद माना दिए थे ग्रेस मार्क्स