4th FIR Against Jitendra Awhad: NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ चौथी FIR दर्ज, भगवान राम को बताया था मांसाहारी

मुंबई: भगवान राम को मांसाहारी बताने वाले बयान पर आईपीसी की धारा 295ए के तहत नवघर पुलिस स्टेशन में एनसीपी (शरद पवार गुट) विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ (4th FIR Against Jitendra Awhad) एक और एफआईआर दर्ज की गई है. यह शिकायत बजरंग दल नेता रूपेश विजय शंकर दुबे ने दर्ज कराई है. बता दें कि भगवान राम पर दिए गए बयान के सिलसिले में जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ यह चौथी एफआईआर दर्ज हुई है.

वहीं, बीजेपी के विधायक राम कदम ने भी घाटकोपर के चिराग नगर पुलिस स्टेशन में आव्हाड के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज कराई है. इससे पहले कल (शुक्रवार) को खिलाफ पुणे में जितेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुणे शहर के बीजेपी अध्यक्ष धीरज घाटे ने एनसीपी नेता के खिलाफ विश्राम बाग थाने में केस दर्ज कराया है.

जितेंद्र आव्हाड ने मांगी माफी

वहीं, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड (4th FIR Against Jitendra Awhad) ने कहा कि वाल्मिकी रामायण में कई कांड हैं, जिनमें अयोध्या कांड भी है. इसमें श्लोक नंबर 102 है, जिसमें मेरी कही हुई बात का जिक्र किया गया है. आव्हाड ने कहा कि मैं बिना रिसर्च के कुछ भी नहीं करता हूं. मैं अब इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहता हूं, लेकिन अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मैं खेद व्यक्त करता हूं.

जितेंद्र आव्हाड ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि भगवान राम हमारे हैं, वे बहुजन के हैं. राम शिकार कर खाते थे. आप सब क्या चाहते हैं कि हम अब शाकाहारी बन जाएं. लेकिन हम भगवान राम को अपना आदर्श मानते हैं. हम मटन खाते हैं और यह राम का आदर्श है. जितेन्द्र ने कहा कि 14 वर्ष तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन की खोज में कहां जाएगा? बताइए ये सही या गलत? मैं तो हमेशा सही ही कहता हूं.

बीजेपी ने किया था कड़ा विरोध

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया है. भाजपा विधायक राम कदम ने कहा है कि जितेंद्र आव्हाड का यह बयान बहुत बेहूदा है, क्या वो ये देखने गए थे कि भगवान राम जंगल में क्या खाते थे? इन लोगो के पेट में इस वक्त दर्द हो रहा है कि कैसे 22 तारीख को भगवान राम के भव्य‍ मंदिर का उद्घाटन हो रहा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि एनसीपी नेता के इतने बड़े बयान के बाद राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चुप क्यों हैं.


Also Read:

Tags

4th FIR Against Jitendra Awhadbjphindi newsIndia News In HindiinkhabarJitendra AwhadJitendra Awhad Controversial RemarkJitendra Awhad Controversial statementJitendra Awhad on Lord RamJitendra Awhad ram controversylatest india news updatesNews in Hindi
विज्ञापन