श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में काजीगुंड इलाके में आतंकियों ने एक बार फिर से कायराने हरकत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका है, जिसमें 4 जवानों के घायल होने की खबर है.
खबर है कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि सोमवार की सुबह बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुई थी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. सोमवार सुबह सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश शुरु कर दी. आतंकियों ने अपने आपको घिरता देख अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जबाव देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया.
इससे पहले रविवार को भी जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. सैन्य सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकी इश्फ़ाक पड्डर को मार गिराया है.
लश्कर का ये आतंकी लेफ़्टिनेंट उमर फ़ैयाज की हत्या में शामिल था. बता दें कि कुलगाम के रहने वाले लेफ़्टिनेंट उमर फैयाज राजपुताना राइफ़ल्स में तैनात थे और अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे. रास्ते में उनकी हत्या कर दी गई थी.