नई दिल्ली : दिल्ली के गाजीपुर में पिछले हफ्ते हुए हादसे में आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार, पूर्वी दिल्ली नगर निगम और नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि गाजीपुर में पिछले हफ्ते कूड़े का पहाड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. बता दें कि इस हादसे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर भी मौके पर पहुंचे थे.
एनजीटी ने पूछा है कि इस मामले में ईडीएमसी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाई क्यों शुरू नहीं की जा रही है, इसी के साथ एनजीटी ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण हादसे में मारे गए पीड़ितों के परिवार को मुआवजा क्यों नहीं दिया गया?
क्या था मामला
एक सितंबर को कोंडली से सटे गाजीपुर मंडी इलाके में कूड़े के पहाड़ में आग लगने से उसका एक हिस्सा टूटकर नहर में गिर गया है. जिस कारण पहाड़ से सटे कोंडली नहर से सटे सड़क पर आने-जाने वाली कई गाड़ियां चपेट में आ गई हैं. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है.
AAP का DDA पर निशाना
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनिष सिसोदिया भी गाजीपुर में हुए इस हादसे का जायजा लेने पहुंचे थे, इस हादसे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने DDA पर निशाना साधा था.