Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुषमा का विरोध व्यक्तिगत नहीं, सवाल पद की गरिमा का: कांग्रेस

सुषमा का विरोध व्यक्तिगत नहीं, सवाल पद की गरिमा का: कांग्रेस

नई दिल्ली. कांग्रेस ने एक बार फिर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाने पर लिया है. सुषमा ने कहा है  कि इसमें कोई शक नहीं है कि सुषमा ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सुषमा का व्यक्तिगत विरोध नहीं किया जा रहा है, सवाल पद […]

Advertisement
  • August 6, 2015 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस ने एक बार फिर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाने पर लिया है. सुषमा ने कहा है  कि इसमें कोई शक नहीं है कि सुषमा ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सुषमा का व्यक्तिगत विरोध नहीं किया जा रहा है, सवाल पद की गरिमा का है.

सुषमा स्वराज ने लोकसभा में क्या कहा था आज अपनी सफाई में?

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कहा है कि उन्होंने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद नहीं की है. सुषमा ने कहा कि उन्होंने मोदी की नहीं बल्कि उनकी पत्नी की मदद की है. उन्होंने कहा, ‘अगर कैंसर पीड़ित की मदद करना गुनाह है तो हां मैंने गुनाह किया. क्या सोनिया गांधी मदद नहीं करतीं ?

विदेश मंत्री ने कहा,’ ललित मोदी के लिए कभी सिफारिश नहीं की, मेरे ऊपर आरोप निराधार हैं’ उन्होंने कहा कि मैं अपना पक्ष रखना चाहती हूं, पर दो हफ्तों से संसद में कोई काम नहीं हो पाया, शायद मेरे ग्रह खराब चल रहे हैं.

सुषमा ने कहा,’ मैं विश्वास दिलाती हूं कि साथियों का मुझपुर विश्वास लौटेगा, मैं चुनौती देती हूं कि मेरे खिलाफ एक भी सबूत दें.’ इससे पहले विपक्ष बार-बार सुषमा को ललित मोदी की कथित मदद करने वाले मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है. 
 

Tags

Advertisement