नई दिल्ली: धर्म की आड़ में कुकर्म का कारोबार करने वाला राम रहीम ने अपने डेरे में ऐसी मायावी-दुनिया बसाई है. जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. कभी बाबा, कभी हीरो, कभी डिज़ाइनर तो कभी खिलाड़ी. राम रहीम जितना बड़ा मायावी था, उसकी दुनिया भी उतनी ही मायावी है. अय्याशी और विलासिता का ऐसा कोई सामान नहीं, ऐसा कोई इंतजाम नहीं. जो राम रहीम की मायावी-दुनिया में ना हो.
राम रहीम का रंगीन शीशमहल हो, अय्याश-गुफा हो, वैलेंटाइन बेडरूम हो या फिर उसका डिज़्नीलैंड. राम रहीम ने अपने डेरे में ये सब बना रखे थे. राम रहीम के रंगमहल में दाखिल होते ही एक ऐसी मायावी दुनिया दिखती है, जिसे देखकर हम भी हैरान रह गए. उसका शाही बेडरूम, उसकी सोने का वॉशबेसिन, उसका स्विमिंग पूल, उसकी ऐशगाह, सबकुछ बेहद आलीशान है.
अय्याश बाबा गोल पलंग पर सोता था, जहां उसने कई लड़कियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया. ताजमहल के दूसरे कमरे में 360 डिग्री पर घूमने वाला गोल शाही पलंग है, उसके पास सोफे और वो तमाम इंतजाम जो इय मायावी बाबा की रंगीनमिजाजी के गवाह हैं.
सूत्र बताते हैं कि डेरे के अंदर MSG रिज़ॉर्ट में ये कमरा राम रहीम का है. जिसका दरवाजा राम रहीम या फिर हनीप्रीत के अंगूठा लगाने पर ही खुलता है. कमरे में ना दिखने वाला टीवी बटन दबाते ही दीवार से बाहर निकलता है. जानकार तो यहां तक कहते हैं कि राम रहीम और हनीप्रीत इस कमरे में घंटों समय बिताते थे.
राम रहीम के ताजमहल के अंदर जितने कमरे में आप जाएंगे आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. यहां तक कि बाथरूम में भी 40 ईंच का टीवी है यानी ऐशोआराम के बारे में जितना सोचा जाए उसका एक-एक इंतजाम कोने-कोने में फिट है. हरियाणा के सिरसा में सैकड़ों एकड़ में फैले जिस आश्रम को दुनिया डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय मानती थी. असल में उसके अंदर कुकर्म की कमाई से ऐशो-आराम की इमारतें खड़ी की गई थीं. ये बहुरुपिया एक तरफ इन इमारतों के जरिए लाखों-करोड़ों की कमाई कर रहा था और दूसरी तरफ यहां अय्याशी का खेल चल रहा.
राम रहीम ना सिर्फ अदाकारी की नकल करता रहा बल्कि असल जिंदगी में भी उसने नकल के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. अय्याशी के उस्ताद राम रहीम ने नकल करके ही डेरे में आलीशान शीशमहल खड़ा कर दिया. एंट्री प्वाइंट को तड़क भड़क के रंगों से सजाया गया है. दीवारों पर कार्टून कैरेक्टर से लेकर प्यार मुहब्बत की तस्वीरें उकेरी गई हैं.