Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश के लिए झटका था नोटबंदी, बाद में दिखेंगे इसके फायदे: मनमोहन वैद्य

देश के लिए झटका था नोटबंदी, बाद में दिखेंगे इसके फायदे: मनमोहन वैद्य

वृंदावन में बीजेपी-आरएसएस समन्वय समिति की बैठक के समापन के बाद मनमोहन वैद्य ने कहा नोटबंदी झटका था जिससे देश धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. संघ ने कहा कि नोटबंदी का फायदा देश को तुरंत नहीं पता चलेगा बल्कि इसका फायदा लंबे समय बाद बढ़ती अर्थव्यवस्था में दिखेगा.

Advertisement
  • September 3, 2017 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मथुरा: वृंदावन में बीजेपी-आरएसएस समन्वय समिति की बैठक के समापन के बाद मनमोहन वैद्य ने कहा नोटबंदी झटका था जिससे देश धीरे-धीरे बाहर आ रहा है. संघ ने कहा कि नोटबंदी का फायदा देश को तुरंत नहीं पता चलेगा बल्कि इसका फायदा लंबे समय बाद बढ़ती अर्थव्यवस्था में दिखेगा. RSS नेता वैद्य ने कहा कि बैठक में बेरोजगारी पर भी चर्चा हुई. वहीं संघ के कुछ पदाधिकारियों ने नोटबंदी को देश के लिए नुकासदेह भी बताया. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को नुकसान हुआ है और छोटे-छोटे रोजगार करने वालों को नुकसान पहुंचा है. वैघ ने कहा कि पहले देश सदमें में लेकिन अब धीर-धीरे वह उससे उबर रहा है. अब यह महसूस भी कर रहे हैं लंबे समय बाद नोटबंदी से देश को बहुत फायदा मिलेगा.
 
बैघ ने बताया कि बैठक में लगातार फैल रहे जातिवाद पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज के समय में जाति भेद एक बड़ी समस्या है. आरएसएस का साफ मत है कि हम सब इस पवित्र भूमि की संतान हैं और कहीं किसी के बीच कोई भेद नहीं है. इसी तरह परिवार विखंडन को रोखने के लिए समाज में संस्कार निर्माण समय की आवश्यकता है. डोकलाम विवाद पर संघ ने मोदी सरकार की सराहना की है. संघ नेता मनमौहन वैघ ने कहा कि पूरा विश्व इस समय भारत की ओर देख रहा है. पहली बार भारत की भूमिका एक महत्वपूर्ण देश के तौर पर हो गई है. कुछ दिन पहले देखा होगा की चीन को भी भारत के सामने झुकना पड़ा. वहीं पाकिस्तान में मोदी सरकार द्वारा कराई गई सर्जिकल स्ट्राइक की भी संघ ने तारिफ की. संघ ने कहा कि बाकि देशों ने भारत को माना है और देखा है.
 
वृंदावन के केशवधाम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक का समापन रविवार को हो गया है. बैठक के अतिंम दिन यानी आज आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैघ ने जानकारी देते बताया कि देश की सीमाओं पर बढ़ रहा आतंकवाद इस समय बड़ी समस्या है. संघ ने आतंकवाद से निपटने के लिए एक योजना भी बनाई है.
 

 

Tags

Advertisement