पटना. रविवार को हुए मोदी कैबिनेट में 9 नए मंत्रियों ने शपथ ली. इस विस्तार को बीजेपी के 2019 के चुनावी अभियान के नजर से भी देखा जा रहा है. मोदी मंत्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. इस फेरबदल पर विपक्ष की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली. लेकिन हाल में ही बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री पर हमला किया है.
आरजेडी के सुप्रीमो लालू के बेटे ने ट्वीट कर मोदी मंत्रिमंडल विस्तार को खराब कदम बताया. बेटे तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा कि गाड़ी का इंजन, स्टीयरिंग, टायर और ब्रेक बदलने से कुछ नहीं होगा. अगर नई गाड़ी भी खरीद ली जाए तो भी इसका कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि जब तक ड्राइवर कुशल, प्रभावशाली और व्यवहारिक ना हो.
बता दें मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कई विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया आई थी. आइए जानते हैं कि किस नेता ने क्या कहा इस फेरबदल या विस्तार के बारे में
संजय राउत- केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना को नहीं शामिल किए जाने को लेकर शिवसेना भड़क गई है. मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने सहयोगी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राउत ने कहा कि ये विस्तार एनडीए का विस्तार नहीं, बीजेपी का विस्तार था. इस दौरान राउत ने कहा कि बीजेपी ने एनडीए की हत्या की है.
लालू यादव- मोदी कैबिनेट विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद खुश दिखाई दिये. जदयू कोटे से किसी को केंद्र में जगह नहीं दिये जाने और शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार को नहीं बुलाए जाने के बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा और चुटकी भी ली है. लालू प्रसाद ने कहा है कि नीतीश मोदी का गुनगान करते हैं, मगर उन्हें शपथ ग्रहण में बुलाया भी नहीं. नीतीश कुमार को मोदी ने ठेंगा दिखाया है.
गुलाम नबी आजाद- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने मोदी कैबिनेट के विस्तार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार की छवि पहले ही इतनी खराब है कि वो चाहे कितने भी दबलाव कर ले, लेकिन उनकी छवि दुबारा से साफ होना कठिन नहीं है.
केसी त्यागी- बीजेपी के एनडीए सहयोगी नीतीश कुमार की जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने कहा कि ये बीजेपी की आंतरिक फेरबदल है, एनडीए का नहीं. इसलिए हम इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं.