Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपनी बेटी हनीप्रीत से मसाज कराने के लिए रो रहा है राम रहीम

अपनी बेटी हनीप्रीत से मसाज कराने के लिए रो रहा है राम रहीम

बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल में बेचैन हो उठा है. वो दर्द से कराह रहा है, वो दिनरात तड़प रहा है. राम रहीम की ये बेचैनी हनीप्रीत के लिए है. वही हनीप्रीत जिससे राम रहीम के रिश्ते को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आप राम रहीम की इसके लिए बेचैनी की वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
  • September 3, 2017 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बलात्कारी बाबा राम रहीम जेल में बेचैन हो उठा है. वो दर्द से कराह रहा है, वो दिनरात तड़प रहा है. राम रहीम की ये बेचैनी हनीप्रीत के लिए है. वही हनीप्रीत जिससे राम रहीम के रिश्ते को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आप राम रहीम की इसके लिए बेचैनी की वजह जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
 
जिस हनीप्रीत को वो बेटी कहता रहा, उसी से राम रहीम जेल की कोठरी के अंदर मसाज कराना चाहता है. राम रहीम के तस्वीरों पर फिल्म का ये गीत आपको थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन इसमें सच्चाई है. जिस दिन से राम रहीम जेल के सेल में पहुंचा उस दिन से वो ऐसी ऐसी हरकतें कर रहा है जिसके बारे में न तो उसने कभी सोचा होगा न उसके साथ साए की तरह चिपकी रहने वाली हनीप्रीत ने सोचा होगा. अगर आपको भरोसा नहीं हो रहा हो तो राम रहीम की जेल से लौटे स्वदेश किराड़ का ये बयान सुनिए.
 
अब तक आपने पब्लिक फोरम में राम रहीम की जितनी भी तस्वीरें देखीं हैं जितने भी वीडियो देखे हैं उसकी जो भी फिल्में हैं सबमें हनीप्रीत है. कोर्ट से बाहर निकलते वक्त, दोषी ठहराए जाने के बाद हेलीकॉप्टर की ये तस्वीरें और जेल में एंट्री करने तक हर जगह हनीप्रीत थी. फिर वो जेल में क्या बीवी के लिए रोएगा ?
 
जाहिर है वो हनीप्रीत के लिए रो रहा है. लेकिन हनीप्रीत को राम रहीम की फिक्र नहीं वो तो भागी-भागी फिर रही है, इसलिए ये गीत उस पर सटीक बैठता है. स्वदेश किराड़ ने कहा कि राम रहीम ने दो दिन तक तो खाना ही नहीं खाया. सेल में बड़बड़ाता है, दरअसल स्वदेश किराड़ जेल के अंदर थे इसलिए इन्हें हनीप्रीत के बारे में कम पता होगा. लेकिन जब से हनीप्रीत और राम रहीम के अजब रिश्ते की गजब कहानी सामने आई तब से यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो जेल में बड़बड़ाता ही नहीं है, वो हनीप्रीत का नाम लेकर रोता है. उसके गम में खाना कम खाता है.
 
दरअसल राम रहीम जेल में मसाज चाहता है. 28 अगस्त को जज साहब ने जब जेल में फैसला सुनाया था उसी वक्त राम रहीम ने कहा था कि वो अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को साथ रखना चाहता है, उसकी पीठ में दर्द रहता है. हनीप्रीत उसकी फिजियोथेरेपिस्ट है.
 

Tags

Advertisement