Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैप्टन मोदी की ‘न्यू इंडिया’ टीम में इन महिलाओं के पास है खास जिम्मेदारी

कैप्टन मोदी की ‘न्यू इंडिया’ टीम में इन महिलाओं के पास है खास जिम्मेदारी

मोदी सरकार ने रविवार को तीसरी बार मंत्रिमंडल में विस्तार किया. इस बार खासियत ये थी कि महिलाओं को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. मोदी सरकार ने रविवार को निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय सौंप कर जता दिया कि महिलाएं भी बड़ी जिम्मेवारी निभाने में सक्षम हैं. मंत्रिमंडल में अभी चार बड़े मंत्रालय महिलाओं के पास हैं. मोदी के मंत्रालय में महिलाओं का बढ़ा हुआ कद उन्हें देश की आधी आबादी के बीच अपनी छवि निर्माण में भी मदद करेगा.

Advertisement
  • September 3, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. मोदी सरकार ने रविवार को तीसरी बार मंत्रिमंडल में विस्तार किया. इस बार खासियत ये थी कि महिलाओं को सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. मोदी सरकार ने रविवार को निर्मला सीतारमण को रक्षा मंत्रालय सौंप कर जता दिया कि महिलाएं भी बड़ी जिम्मेवारी निभाने में सक्षम हैं. मंत्रिमंडल में अभी चार बड़े मंत्रालय महिलाओं के पास हैं. मोदी के मंत्रालय में महिलाओं का बढ़ा हुआ कद उन्हें देश की आधी आबादी के बीच अपनी छवि निर्माण में भी मदद करेगा.
 
1. निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण के पास अभी तक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय था. रविवार को हुए मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जो अहम जिम्मेवारी सौंपी गई वो हैं निर्मला सीतारमण. सबसे अहम रक्षा मंत्रालय देकर निर्मला का सबसे बेहतर प्रोमशन हुआ है. दूसरी बात ये है कि निर्मला सीतारमण का कद इसीलिए भी बड़ा है, क्योंकि वो पूर्णकालिक रूप से देश की पहली महिला रक्षा मंत्री हैं. 
 
 
2.सुषमा स्वराज
पार्टी में सुषमा स्वराज बड़े नेताओं की सूची में शामिल है. एक ऐसी महिला मंत्री जिन्होंने सरकार बनने के बाद अपना काम बखूबी निभाया है. सुषमा मोदी की पंसदीदा नेता में से हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीटर के जरिए कई लोगों की मदद की है. सुषमा स्वराज जैसा वक्ता पार्टी में कोई और नहीं है.
 
3.स्मृति ईरानी
सरकार बनने के बाद स्मृति ईरानी को मानव संसाधन और विकास मंत्रालय सौंपा गया था. लेकिन, दूसरे मंत्रिमंडल में हुए बदलावों में स्मृति को कपड़ा मंत्रालय दिया गया. लेकिन एक बार फिर वैंकेया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेवारी स्मृति को दी गई. फिलहाल स्मृति ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय और सूचना प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय संभाल हैं.
 
 
4.उमा भारती
पूर्व मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री उमा भारती से आज बेशक नमामि गंगे की जिम्मेदारी ली ली गई हो. लेकिन आज भी मोदी के करीबी माना जाने वाला सफाई मंत्रालय उमा भारती के पास ही है.
 
5. सुमित्रा महाजन
सुमित्रा महाजन बेशक मंत्रिमंडल का हिस्सा न हो, लेकिन पार्टी और सरकार का मजबूत महिला चेहरा है. इसीलिए मोदी सरकार की प्रभावशाली व्यक्तित्व सुमित्रा महाजन को गिना जाना जरूरी है. सुमित्रा महाजन लोकसभा की स्पीकर हैं. लगातार 8 बार सुमित्रा इंदौर से सांसद हैं. ये उपलब्धियां साफ जाहिर करती हैं कि सुमित्रा महाजन मोदी सरकार में अहम चेहरा हैं.
 

Tags

Advertisement