Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: लाशों को जमीन में गाड़कर उनके ऊपर पेड़ लगवा देता था राम रहीम!

सलाखें: लाशों को जमीन में गाड़कर उनके ऊपर पेड़ लगवा देता था राम रहीम!

आज हम आपके सामने बलात्कारी बाबा राम रहीम से जुड़ा जो खुलासा करने जा रहे हैं वो आपको दिमाग सुन्न कर देगा. खास बात तो यह है कि राम रहीम के राज़दार उसके भक्त ही उससे जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा करने वाले हैं.

Advertisement
  • September 3, 2017 6:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज हम आपके सामने बलात्कारी बाबा राम रहीम से जुड़ा जो खुलासा करने जा रहे हैं वो आपको दिमाग सुन्न कर देगा. खास बात तो यह है कि राम रहीम के राज़दार उसके भक्त ही उससे जुड़ा सबसे बड़ा खुलासा करने वाले हैं.
 
राम रहीम के इस राजदार का कहना है कि बाबा सिर्फ बलात्कारी ही नहीं बल्कि एक चांडाल भी था. ऐसा जल्लाद जो सुबह सवेरे लाशें ज़मीन में गड़वाता था और फिर उनके ऊपर पेड़ का पौधा लगा देता था. ये राम रहीम से जुड़ा अब तक का सबसे सनसनीखेज़ दावा है. ये दावा बताता है कि बाबा सिर्फ बलात्कारी ही नहीं था बल्कि एक जीता जागता हैवान भी था. लाश की इससे ज्यादा बेकद्री और क्या हो सकती है कि उसका अंतिम संस्कार करने की बजाय उसे जम़ीन में गाड़ दिया जाए और उसका नामो निशान मिटाने के लिए उसके ऊपर बाकायदा एक पेड़ लगा दिया जाएगा.
 
 
जैसे-जैसे पेड़ बड़ा होगा लाश और कब्र दोनो का नामो निशान मिट जाएगा और अगर राम रहीम के इस राज़दार की बात पर यकीन करें तो राम रहीम को खौफनाक हकीकत बिल्कुल यही है. विजय बहादुर सिंह नाम का ये शख्स कभी राम रहीम का भक्त था. ये कई साल सिरसा डेरे में रहकर बाबा राम रहीम की भक्ति कर चुका है. लेकिन इसी भक्ति के दौरान इसे कुछ ऐसे राज़ पता चल गए कि ये सिरसा छोड़कर बरेली आ बसा. विजय बहादुर राय की बातों पर यकीन करें तो बाबा अपने विरोधियों को ऐसी मौत मारता था कि एक बारगी तो मौत भी देखकर कांप उठे. लेकिन कभी बाबा का अंधा भक्त रहा विजय बहादुर अब बाबा राम रहीम पर लानत भेजता है.
 
कभी बाबा के राज़दार रहे गुरदास सिंह तूर आज भी उन यादों को याद कर दहल उठत हैं. इन्होंने कई बार बाबा की गुफा से आती चीखें सुनीं आज उन्हें लगता है वो चीखें या तो बलात्कार का शिकार हो रही लड़कियों की होती होंगी या फिर उनकी जो अब बाबा की हकीकत बताने के लिए ज़िंदा नहीं है. लेकिन ऐसे दावे करने वाले ये सिर्फ दो लोग ही नहीं हैं. बाबा के एक और राज़दार बताते हैं कि सचमुच बाबा डेरे में मारे गए लोगों को दफ्न करवाकर उनके ऊपर पेड़ लगवा दिया करते थे.
 

Tags

Advertisement