नई दिल्ली. पीएम मोदी ने चीन में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार किया. इसके लिए रविवार को 10.30 बजे से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. जैसा कि पहले से कायास लगाए जा रहे थे, सब कुछ वैसा ही हुआ. मोदी की टीम में चार मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है, वहीं नौ नए चेहरे को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है.
इस विस्तार को बीजेपी के 2019 के चुनावी अभियान के नजर से भी देखा जा रहा है. मोदी मंत्री मंडल में केरल, कर्नाटक, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के नये चेहरों को जगह दी गई है. मुख्तार अब्बास नकवी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और धर्मेद्र प्रधान को प्रमोशन दिया गया है. उन्हें राज्यमंत्री से कैबिनेट का दर्जा दिया गया है.
इसके अलावा नये चेहरों में से अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार और हरदेव सिंह पुरी को राज्यमंत्री बनाया गया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर और बागपत से सांसद सतपाल सिंह तथा पूर्व गृह सचिव और बिहार के आरा से सांसद आरके सिंह को भी राज्यमंत्री बनाया गया है. गजेंद्र सिंह, अल्फोंस कन्नाथनम, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी राज्यमंत्री बनाया गया है.
लाइव अपडेट-
11.06 बजे: पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह से निकले.
11.04 बजे: सामुहिक फोटो सेशन.
11.04 बजे: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह समाप्त.
11.02 बजे: अल्फोंस कन्ननाथनम ने राज्यमंत्री की शपथ ली. केरल में बीजेपी का मुख्य चेहरा हैं.
11.00 बजे: सत्यपाल सिंह ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. ये यूपी के बागपत से सांस हैं. ये आईपीएस अफसर रहे हैं.
10.58 बजे: गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली. राजस्थान के जोधपुर से सांसद हैं.
10.56 बजे: हरदीप सिंह पुरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
10.55 बजे: बिहार के आरा से सांसद आर के सिंह ने राज्यमंत्री की शपथ ली.
10.52 बजे: अनंत कुमार हेगड़े ने राज्यमंत्री की ली शपथ. कर्नाटक से आते हैं.
10.50 बजे: वीरेंद्र कुमार ने राज्यमंत्री की शपथ ली.
10.48 बजे: बिहार के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राज्य मंत्री शपथ ली.
10.46 बजे: शिवप्रताप शुक्ल ने ली शपथ. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं.
10.45 बजे: मुख्तार अब्बास नकवी ने ली शपथ. इससे पहले संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में रहे हैं.
10.42 बजे: निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
10.40 बजे: पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य थे.
10.38 बजे: धर्मेंद्र प्रधान ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. पहले स्वतंत्र प्रभार राज्य थे.
10.35 बजे: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन पहुंच गये और उसके बाद राष्ट्रगाण शुरू हुआ.
10.25 बजे: पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
10.00 बजे: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के लिए सांसदों और मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया.
9.50 बजे: पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण मुख्तार अब्बास नकवी और धर्मेंद्र प्रधान का हो सकता है प्रमोशन. शिवसेना शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी.
9.40 बजे: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सभी सांसद शपथ ग्रहण समारोह के लिए निकले.
9.00 बजे : प्रधानमंत्रीआवास पर सभी सांसदों ने की पीएम मोदी से मुलाकात.इस दौरान अमित शाह भी मौजूद रहे.
8.45 बजे: प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच रहे हैं सांसद. सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री के साथ सभी नौ चेहरे नाश्ते पर मुलाकात करेंगे.
बता दें कि अब तक बीजेपी के 6 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने वालों में राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र पांडे, कलराज मिश्र, संजीव बालियान, फग्गन सिंह कुलस्ते, उमा भारती और बंडारू दत्तात्रेय हैं. इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. इसमें रेल मंत्रालय सबसे आगे है.