नई दिल्ली: बलात्कारी राम रहीम की शातिर शिष्या हनीप्रीत आपके आस-पास हो और आपको पता भी न हो. हो सकता है कि वो आपकी आंखों के सामने से गुजर जाए और आप उसे पहचान न पाएं. पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए हनीप्रीत कोई भी हुलिया बदल सकती है इसलिए पुलिस भी उसे पकड़ने के लिए फूंक फूंककर कदम रख रही है.
खबर है कि पुलिस ने हनीप्रीत की फिल्मों के अलग अलग किरदार की तस्वीरें ली हैं जिन्हें लोगों में सर्कुलेट किया जाएगा ताकि अगर हनीप्रीत भेष बदलकर भागने की कोशिश करे तो उसे पकड़ा जा सके. दरअसल पुलिस को शक है कि राम रहीम के साथ फिल्मों में अलग अलग किरदार करने वाली हनीप्रीत फिल्मी स्टाइल में ही अपना चेहरा-मोहरा और वेश-भूषा बदलकर भारत से भागने की कोशिश कर सकती है.
लुकआउट नोटिस होने के बाद से ही पुलिस हनीप्रीत के तमाम ठिकानों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस का मानना है कि राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत छिपने के लिए नेपाल का रुख कर सकती है. क्योंकि वहां डेरा के सैकड़ों समर्थक हैं जो हनीप्रीत की मदद कर सकते हैं इसीलिए पुलिस ने नेपाल की सीमा पर पहरा बिठा रखा है. बॉर्डर से सटे इलाकों में हनीप्रीत की अलग अलग फिल्मों से ली गई तस्वीरें सर्कुलेट की जा रही हैं. आशंका ये भी है कि हनीप्रीत नेपाल के रास्ते दुबई, लंदन, कनाडा या अमेरिका भी भाग सकती है. वहां भी बाबा राम रहीम के सैकड़ों समर्थक हैं. खुद राम रहीम के रिश्तेदार भूपिंदर गोरा का भी कहना है कि करीब दर्जन भर से भी ज्यादा देशों में राम रहीम की ऐसी पैठ है कि हनीप्रीत वहां आसानी से भेष बदलकर रह सकती है.
हनीप्रीत के देश छोड़कर भागने की आशंका को देखते हुए पुलिस एयरपोर्ट पर भी पूरी चौकसी बरत रही है. दिल्ली और चंडीगढ़ समेत कई एयरपोर्ट अथॉरिटी को अलर्ट कर दिया गया है. हनीप्रीत कहीं देश छोड़कर न भाग जाए इसे लेकर पुलिस खास एहतियात बरत रही है. हनीप्रीत और डेरा के प्रवक्ता आदित्य इंसां समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है. सभी हवाई अड्डों पर कड़ी चौकसी है. सड़क मार्गों की भी निगरानी जा रही है. नेपाल बॉर्डर पर भी पुलिस का सख्त पहरा है. बताया जा रहा है कि करोड़ों का कैश और बेशकीमती जूलरी के खजाने का राज या तो राम रहीम जानता है या फिर हनीप्रीत इसीलिए हनीप्रीत अपने खास समर्थकों की मदद से ज्यादा से ज्यादा माल बटोरकर देश से रफूचक्कर होने की फिराक में है.
राम रहीम की हनीप्रीत का पिछले आठ दिनों से कोई अता पता नहीं है. कोई कहता है वो नेपाल भाग गई है तो किसी का दावा है कि हनीप्रीत भारत में ही कहीं छिपी हुई है लेकिन अभी तक पुख्ता तौर ये पता नहीं चल पाया है कि वो है कहां. दो दिन पहले हनीप्रीत को सिरसा में देखे जाने का दावा किया गया था और अब सूत्र बता रहे हैं कि वो गुड़गांव के आसपास हो सकती है. खुफिया सूत्रों का कहना है कि पकड़े जाने के डर से हनीप्रीत किसी एक जगह पर टिककर नहीं रह रही, वो बार बार अपना ठिकाना बदल रही है. पुलिस या खुफिया अफसर उसे ट्रेस न कर पाएं इसलिए हनीप्रीत ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि अपने समर्थकों से संपर्क करने के लिए हनीप्रीत इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल कर रही है.