गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद सीमा से सटे खोड़ा इलाके में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के दो नेताओं को बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. जिसमें गजेन्द्र भाटी की मौत हो गई. जबकि बलवीर चौहान अस्पताल में भर्ती है. बीजेपी नेताओं पर ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका सन्न है.
दोपहर दो बजे खोड़ा थाने से कुछ ही दूरी पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान और गजेन्द्र भाटी बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान सामने से दो बाइक सवार हमलावर आते हैं और बलवीर और गजेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरु कर देते हैं. खून से लथपथ बलवीर और गजेन्द्र भाटी जमीन पर गिर पडते हैं और हमलावर फरार हो जाते हैं.
मौके पर मौजूद लोग दोनों को दिल्ली के लाल बहादुर हॉस्पीटल में भर्ती कराते हैं जहां गजेन्द्र भाटी की मौत हो जाती है जबकि बलवीर चौहान नोएडा के अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने गजेंद्र भाटी को चार गोली मारीं.
गाजियाबाद एसपी सिटी आकाश तोमर ने कहा कि उनका किसी से एक कोठी का विवाद भी चल रहा था. जबकि बलवीर चौहान के बारे में बताया जाता है कि वो चेयरमैन पद प्रत्याशी के मुख्य दावेदार थे. इसी वजह से पुलिस इस मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़ कर देख रही है. बताया जा रहा है कि गजेंद्र भाटी उर्फ गज्जू पर पहले से कुछ आपराधिक मामले दर्ज थे.
तोमर ने कहा कि बीजेपी नेताओं को निशाना बनाने के लिए हमलावर पूरी तैयारी से आए थे क्योंकि जिस जगह ये वारदात हुई वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं है. शायद बदमाशों को इसकी जानकारी पहले से थी. वहीं थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े बीजेपी नेताओं पर हमला पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है. जिससे हमलावरों का कोई सुराग मिल सके लेकिन दिनदहाड़े बीजेपी नेता की हत्या से पुलिस-प्रशासन के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है.