मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं पर सस्पेंस, इन नामों पर चर्चा सबसे तेज

नई दिल्ली: रविवार को होने वाले बीजेपी कैबिनेट विस्तार की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आज इसे अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी से अंतिम दौर की मीटिंग की. इससे पहले अमित शाह ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात कर उनसे इस बारे में चर्चा की. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी रविवार को शपथ लेने वाले बीजेपी कैबिनेट के नए मत्रियों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे.
इससे पहले अमित शाह ने शुक्रवार को वृंदावन में आरएसएस समन्वय समिति की बैठक के बाद देर रात संघ प्रमुख मोहन भागवत से करीब दो घंटे तक मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में बीजेपी के जनरल सैकेट्री राम लाल के अलावा सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, भैयाजी जोशी और दत्रात्रेय होसबोले भी शामिल थे.
6 मंत्रियों ने दिया है इस्तीफा
गौरतलब है कि अबतक बीजेपी के 6 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफा देने वालों में राजीव प्रताप रूडी, महेंद्र पांडे, कलराज मिश्र और संजीव बाल्यान हैं. इसके अलावा ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं. इसमें रेल मंत्रालय सबसे आगे है. माना जा रहा है कि सुरेश प्रभु से रेल मंत्रालय वापस लिया जा सकता है और उनकी जगह चौधरी बिरेंदर सिंह को रेल मंत्रालय का पदभार दिया जा सकता है.
मोदी कैबिनेट में ये चेहरे हो सकते हैं शामिल
कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार को दस नए मंत्री बीजेपी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. शपथ लेने वाले नए मंत्री कौन होंगे, इस बारे में फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. चर्चा है कि विनय सहस्त्रबुद्धे, सतपाल सिंह, शोभा करनदलजे, महेश गिरी, अनुराग ठाकुर, संतोष कुशवाहा/ रामनाथ ठाकुर, रामचंद्र प्रसाद सिंह( जेडीयू), सुरेश अंगाड़ी और प्रहलाद पटेल मंत्रीमंडल के नए चेहरे हो सकते हैं.
इसके अलावा पियूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान और मनोज सिन्हा का प्रमोशन हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में युवाओं को तरजीह दी जाएगी. खबर ये भी है कि कैबिनेट विस्तार में एआईएडीएमके से कोई मंत्री नहीं बनाया जाएगा. खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्रियों को भी इस बारे में जानकारी नहीं है कि किन्हें मंत्री बनाया जा रहा है.
ये पूरी प्रक्रिया इतनी गोपनीय है कि पीएम और अमित शाह के अलावा सरकार के करीबियों को भी नए मंत्रीमंडल के नए चेहरों के बारे में भनक नहीं है. बताया जा रहा है कि आज शाम ही नेताओं को सूचित किया जाएगा जिनका रविवार को शपथ ग्रहण होना है.
उधर हाल ही में एनडीए में शामिल हुई जेडीयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने कैबिनेट विस्तार के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कौन-कौन मंत्री बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि पीएम या पार्टी संगठन में किसी से उनकी इस बारे में कोई बात नहीं हुई है.
admin

Recent Posts

केजरीवाल के घर के सामने भाजपा ने काटा बवाल, दिल्ली पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…

1 minute ago

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में टीम इंडिया की संभावित Playing 11, मोहम्मद शमी की होगी वापसी!

इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…

30 minutes ago

पुत्रदा एकादशी जरूर करें ये उपाय, खुद चलकर आएगी सुख-समृद्धि, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…

34 minutes ago

युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री से Divorce की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर मची खलबली

इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…

1 hour ago