मुंबई : रेल बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी ने दुरंतो एक्सप्रेस को बड़े हादसे से बचाने वाले ड्राइवर वीरेंद्र सिंह औरअसिस्टेंट लोको पायलट अभय कुमार पाल को सम्मानित किया है. इन दोनों ने ही लैंड स्लाइड को देखते हुए सही समय पर ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा होनो से ट्रेन को बचाया था.
दोनों ही मुम्बई डिवीजन में पोस्टेड हैं. एक को 10 हजार और दूसरे को 5 हजार का पुरस्कार भी दिया गया है. रेलवे बोर्ड के चैयरमेन अश्विनी लोहानी ने एक एप्रीसिएशन लेटर भी लिखा है, ताकी रेल कर्मियों का मनोबल कम ना हो.
लेटर में लिखा है, ‘वीरेंद्र सिंह और अभय कुमार ने ट्रेन नंबर 12290 दुरंतो एक्सप्रेस को बड़े हादसे का शिकार होने से बचाया था. दोनों ने बड़े लैंडस्लाइड की वजह से सही वक्त पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इस ट्रेन को तारीख 29 अगस्त 2017 के दिन बचाया था.’
बता दें कि महाराष्ट्र के कल्याण के पास मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस 29 अगस्त को पटरी से उतर गई थी. तितवाला के पास दुरंतो एक्सप्रेस के 5 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे. इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल हो गए थे, लेकिन किसी के मरने की कोई खबर सामने नहीं आई थी.