Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम को भगवान मानने वाले लोग अब नालियों में फेंक रहे हैं फोटो

राम रहीम को भगवान मानने वाले लोग अब नालियों में फेंक रहे हैं फोटो

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम कल तक अपने भक्तों के लिए भगवान था, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. जो लोग राम रहीम की भक्ति में खुश रहते थे वही लोग अब रेप के दोषी की फोटो नाले में फेंक रहे हैं.

Advertisement
  • September 2, 2017 5:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम कल तक अपने भक्तों के लिए भगवान था, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. जो लोग राम रहीम की भक्ति में खुश रहते थे वही लोग अब रेप के दोषी की फोटो नाले में फेंक रहे हैं.
 
जी हां, राजस्थान के श्री गंगानगर में लोगों ने राम रहीम की तस्वीरें नाले में फेंक दी हैं. राम रहीम की इतनी ज्यादा तस्वीरें नाले में फेंकी गई कि नाला ही चोक गया था. जिसके बाद नाले की सफाई करनी पड़ी. तब राम रहीम की ढेर सारी तस्वीरें बाहर निकलीं.
 
बता दें कि साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है. दो रेप मामलों में राम रहीम को 10-10 साल की सज़ा सुनाई गई है. जज ने ये भी आदेश दिया है कि एक सज़ा खत्म होने के बाद दूसरी सज़ा शुरू होगी. इसके अलावा राम रहीम पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसमें से कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनों पीड़िता को 14-14 लाख रुपए दिए जाएंगे. 
 
राम रहीम पर हत्या के भी दो मामले चल रहे हैं. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड भी राम रहीम के गले की फांस बना हुआ है. इसमें भी राम रहीम को कड़ी सज़ा मिल सकती है. 24 सितंबर 2002 को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश हुए.

Tags

Advertisement