ईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज पूरा देश ईद का पर्व मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं देशवासियों को दी. ट्वीटर के जरिए ये पीएम मोदी ने लिखा कि समाज में सद्भावना, भाईचारा और सामजस्य हमेशा बना रहे.

Advertisement
ईद के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

Admin

  • September 2, 2017 5:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आज पूरा देश ईद का पर्व मना रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-जुहा की शुभकामनाएं देशवासियों को दी. ट्वीटर के जरिए ये पीएम मोदी ने लिखा कि समाज में सद्भावना, भाईचारा और सामजस्य हमेशा बना रहे. ईद के अवसर पर देश के राष्ट्रपति ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा ‘ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी नागरिकों, खासतौर से भारत और विदेशों में रहने वाले अपने मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं.
 
बकरीद की ये है मान्यता
बकरीद मनाने के पीछे एक मान्यता है. ईद उल अजहा को सुन्नते इब्राहीम भी कहा जाता है. इस्लाम के मुताबिक, अल्लाह ने इब्राहीम की परीक्षा लेने के लिए अपनी सबसे प्रिय चीज कुर्बान करने को कहा. इसके बाद इब्राहीम को लगा कि उनका सबसे प्रिय चीज तो उनका बेटा है इसलिए उन्होंने अपने बेटे को ही कुर्बान करने का सोच लिया. 
 
इब्राहिम को लगा कि कुर्बानी देते समय बेटे के प्रति उनका मोह आड़े आ सकता है. इसलिए उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी. जब अपना काम पूरा करने के बाद पट्टी हटाई तो उन्होंने अपने पुत्र को अपने सामने जिन्‍दा खड़ा हुआ देखा. यही वजह है कि तब से अब तक कुर्बानी की प्रथा चलती आ रही है. हालांकि, इस मौके पर लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं. बकरीद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग काफी कुछ दान देते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन गरीबों को दान करने से भला होता है. इस दिन लोग सारे गिले-शिकवे को भुलाकर एक-दूसरे को ईद की बधाई देते हैं. घर पर नाना प्रकार के पकवान भी बनते हैं.
 
.

Tags

Advertisement