नई दिल्ली: राष्ट्रीय राज मार्ग पर बने टोल प्लाजा पर अब जाम लगने से मुक्ति मिल सकती है.आज से देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा फास्टैग लेन शुरू कर दी गई है. मतलब अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने टोल प्लाजा पर वाहनों को रुकने की जरूरत नहीं होगी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालयन ने अपने बयान में कहा है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इलेक्टॉनिक टोल संग्रहण में पहली उपलब्धि हासिल की है.
आज से सभी टोल प्लाजा पर एक अलग फास्टैग लेन चालू कर दिया गया है. फास्टैग लगे वाहनों को वाहनों को अब टोल प्लाजा पर रूक कर टैक्स भरने की जरूरत नहीं होगी. वे बिना रूके आगे निकल सकते हैं. फास्ट टैग लेन को लेकर वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए टोल प्लाजा के दोनों साइड 500 मीटर पहले साइन बोर्ड लगाया गया है. फास्ट टैग वाहनों के स्क्रीन पर फिक्स रहता है.
जैसे ही वाहन टोल काउंटर के पास पहुंचता है उसका भुगतान ऑटोमेटिक हो जाता है. फास्टैग आरएफआईडी टैग है, जो बैंकों और साझा सेवा केंद्रों के जरिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध हैं. वाहन पर लगी फास्टटैग चिप टोल प्लाजा के नजदीक आते ही वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगी और वाहन का निर्धारित टोल इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कट जाएगा और टोल का बैरियर हट जाएगा. मतलब आपको टोल पर रूकना ही नहीं है.