आखिर किसकी याद में पागलों की तरह जेल में बर्ताव कर रहा है रेपिस्ट राम रहीम

नई दिल्ली: गुरमीत राम रहीम जब से कानून के शिकंजे में है तबसे लगातार एक पर एक खुलासे हो रहे हैं. इन तमाम खुलासों में राम रहीम और हनीप्रीत दोनों के रिश्तों को लेकर लगातार इल्जाम लगाए जा रहे हैं. जेल जाने से पहले राम रहीम के साथ साए की तरह चिपकी रहने वाली हनीप्रीत अभी दुनिया की नजरों से गायब है. राम रहीम ने धर्म का चोला जब किनारे हटाकर रॉकस्टार की छवि बनाई तो इसके पीछे भी हनीप्रीत का ही हाथ बताया जाता है. इंडिया न्यूज़ पर एक इंटरव्यू में हनीप्रीत ने ये बोला भी था कि उसे राम रहीम का मौजूदा रॉकस्टार रुप ही ज्यादा पसंद आता है. फिल्म के प्रमोशन से लेकर सैकड़ों शोज़ तक राम रहीम और हनीप्रीत सिर्फ साथ साथ ही नजर नहीं आते बल्कि चुहलबाज़ियां भी करते दिखे.
इल्जाम तो ये भी लगा है कि रोहतक की सुनरिया जेल में बंद हनीप्रीत की जुदाई ने राम रहीम को पागल बना दिया है. राम रहीम दिन रात हनी- हनी चिल्लाता है. राम रहीम ने कोर्ट से अपील भी की थी कि हनीप्रीत जेल में उसके साथ रहे. यहां तक की कोर्ट में सज़ा सुनाए जाने के बाद भी हनीप्रीत राम रहीम के साथ नजर आई थी. ढोंगी आसाराम भी जेल में अपनी महिला वैध नीता के लिए पागल रहता था, अब कहा जा रहा है कि राम रहीम भी हनीप्रीत के लिए वैसे ही तड़प रहा है. बताया जा रहा है हनीप्रीत की सगाई हुई तब भी राम रहीम उसके घर गया था और सगाई के तुरंत बाद वो हनीप्रीत को अपने साथ कार में बिठाकर ले गया.
हनीप्रीत और राम रहीम के संबंधों पर दबी जुबानों में सवाल तो तभी से उठने लगे थे लेकिन ये पहली बार नहीं था कि राम रहीम हनीप्रीत के घर इस तरह गाजे बाजे और बाकायदा शानो शौकत से गया हो. इससे पहले जब राम रहीम हनीप्रीत के घर गया था तब वो हनीप्रीत नहीं बल्कि प्रियंका तनेजा थी. मौका था प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत की सगाई का. सगाई हुई उसके बाद राम रहीम उसे अपनी कस्टम मेड 2 सीटर बीएमडब्लूय में लेकर उड़ गया. हनीप्रीत के पड़ोसी और उस सगाई में राम रहीम के हनीप्रीत संग बीएमडब्ल्यू में फुर्र होने के चश्मदीद संदीप तराड़ ने ये चौंकाने वाला खुलासा किया.
हनीप्रीत ने बाकायदा विश्वास गुप्ता से शादी की और दस साल बाद उसे राम रहीम ने गोद लिया फिर मानो विश्वास गुप्ता की पूरी गृहस्थी उनकी आंखों के सामने ही ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. हनीप्रीत और विश्वास गुप्ता की शादी 1999 में हुई थी. साल 2009 में राम रहीम ने हनीप्रीत को गोद ले लिया. 2011 में हनीप्रीत के पति ने डेरा छोड़ दिया. इसी साल पंजाब और हरियाणा हाइकोर्ट में विश्वास गुप्ता ने अपनी पत्नी को डेरे से मुक्त कराने की दरख्वास्त भी की. विश्वास गुप्ता ने ही राम रहीम और हनीप्रीत के संबंधों पर सवाल उठाए थे. साध्वी रेप केस में राम रहीम को 20 साल की सज़ा हुई तो ये सारी बातें एक एक करके दुनिया के सामने आने लगीं. राम रहीम और हनीप्रीत के संबंधों में कितनी पवित्रता है या कितनी सच्चाई है ये तो उन दोनों को ही पता होगा लेकिन जो इल्जाम लग रहे हैं वो संगीन भी हैं और शर्मसार करने वाले भी.
राम रहीम जेल में है लेकिन हनीप्रीत कहां है ये अब बड़ा सवाल हो गया है. राम रहीम की हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप लगा है. पुलिस हनीप्रीत की तलाश में चप्पे चप्पे की छानबीन कर रही है. हनीप्रीत का पकड़ा जाना इसीलिए भी जरुरी है क्योकि बाबा के हर खेल में हनीप्रीत शामिल थी. जाहिर है जब पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ करेगी तो राम रहीम के कई और कारनामों का भांडाफोड होगा.
admin

Recent Posts

महाकुंभ का हिस्सा बनेंगी Apple के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, 17 दिनों तक जीएंगी साध्वी की ज़िन्दगी

एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…

1 minute ago

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीनी चाहिए ब्लैक कॉफी? जानें क्या हो सकते हैं नुकसान

ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…

16 minutes ago

ससुर के साथ संबंध बताने हुए सास ने बहू को रंगे हाथ पकड़ा, अगले दिन टंकी में बहती मिली लाश

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…

31 minutes ago

जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध

बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…

44 minutes ago

1000 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या आया 6 साल का बच्चा , दूसरा साबुन की जगह लगाता है गोबर, मिलिए अनोखे रामभक्तों से

प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…

47 minutes ago