दिल्ली सरकार ने डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ खोला मोर्चा, ट्रेनिंग के जरिए लोगों को कर रहे हैं जागरूक

दिल्ली सरकार ने डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइनफ़्लू जैसे भयंकर बीमारी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन खतरनाक बीमारियों से लड़ने के लिए खास सलाह दी है.

Advertisement
दिल्ली सरकार ने डेंगू-चिकनगुनिया के खिलाफ खोला मोर्चा, ट्रेनिंग के जरिए लोगों को कर रहे हैं जागरूक

Admin

  • September 1, 2017 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइनफ़्लू जैसे भयंकर बीमारी के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन खतरनाक बीमारियों से लड़ने के लिए खास सलाह दी है.

बता दें कि दिल्ली में बढ़ती डेंगू मलेरिया की समस्याओं को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने इस मेगा ट्रेनिंग का आयोजन किया था. इसमें केजरीवाल के साथ-साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी शामिल हुए.

इस ट्रेनिंग के दौरान लोगों को कुछ शार्ट फ़िल्में दिखाई गईं. इसके जरिए ये समझाने की कोशिश की गई कि आखिर ये बीमारी फैलती कैसे है या इसका बचाव किस तरह से किया जाना चाहिए.

गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ गिरने से 2 की मौत पर AAP ने साधा DDA पर निशाना

केजरीवाल ने इस मौके पर दिल्ली में प्रदूषण से बचने के लिए चलाए गए ऑड ईवन का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर डेंगू मलेरिया से लड़ना है तो कुछ ऐसा ही अभियान चलाना होगा ताकि ऐसी बीमारियों से हम अपने परिवार को बचा सकें.

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस कार्यक्रम में आए अलग-अलग स्कूलों के अध्यापकों से कहा कि हर स्कूल में इसे एक मुहिम के तौर पर चलाया जाना चाहिए ताकि हर बच्चा ये समझ जाए कि आखिर इस बीमारी से कैसे बचना है.

लालू परिवार का चिट्ठा खोदने वाले सुमो पर तेजस्वी वार, 2005 में करोड़ों की संपत्ति का किया था हेर-फेर

केजरीवाल की इस मेगा ट्रेनिंग कार्यक्रम में दिल्ली के अलग अलग स्कूलों से आए टीचर, RWA,महिलाएं और कुछ युवाओं ने भी हिस्सा लिया. दरअसल, हर साल बढ़ते डेंगू मलेरिया के मामलों की वजह से दिल्ली सरकार की खूब किरकिरी होती रही है. अब सरकार इन कार्यक्रमों के जरिए लोगों को इस बात का भरोसा दिलाना चाहती है कि वो इसे रोकने के प्रयासों मे लगे हुए हैं.

Tags

Advertisement